Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Actor siddharth says that he did not want to restrict himself to playing romantic boy roles
{"_id":"6481e012cc46d895b105b08c","slug":"actor-siddharth-says-that-he-did-not-want-to-restrict-himself-to-playing-romantic-boy-roles-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Siddharth: रोमांटिक हीरो की छवि से बाहर आना चाहते थे सिद्धार्थ, बताया कैसे किया खुद पर काम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Siddharth: रोमांटिक हीरो की छवि से बाहर आना चाहते थे सिद्धार्थ, बताया कैसे किया खुद पर काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Thu, 08 Jun 2023 07:35 PM IST
साउथ अभिनेता सिद्धार्थ जल्द ही तमिल फिल्म टक्कर में दिखाई देंगे। वह अपने करियर के शुरुआती वर्षों में रोमांटिक बॉय के रूप में जाने जाते थे, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने महसूस किया कि वह खुद को उस छवि तक सीमित नहीं रखना चाहते थे।
सिद्धार्थ
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
साउथ अभिनेता सिद्धार्थ जल्द ही तमिल फिल्म टक्कर में दिखाई देंगे। वह अपने करियर के शुरुआती वर्षों में रोमांटिक बॉय के रूप में जाने जाते थे, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने महसूस किया कि वह खुद को उस छवि तक सीमित नहीं रखना चाहते थे। सिद्धार्थ ने एक अभिनेता और निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने खुद को बेहतर बनाने के लिए विकल्प लाए। हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा कि वह ऐसा अभिनेता नहीं बनना चाहते जो अपनी रोमांटिक छवि के लिए जाने जाते हैं।
मीडिया के बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें 2010 में इस दुविधा का सामना किया और अपनी रोमांटिक छवि को बदलाव करने का फैसला किया। मैं वक्त मुझे फिल्म जगत में आए 10 साल हो गए थे, इसमें निर्देशन का समय भी शामिल हैं। मैं खुद से पूछता था कि क्या मुझे जीवनभर रोमांटिक फिल्में ही करनी है। मूझे लगातार कहा जाता था कि मैं दिखने में अच्छा हूं। एक लड़की के लिए स्क्रिन पर मुझे ना बोलना काफी मुश्किल होगा।
सिद्धार्थ
- फोटो : सोशल मीडिया
सिद्धार्थ ने तब ऐसा ना करने का फैसला किया, भले ही यह एक आकर्षक विकल्प था। उन्होंने कहा, मैंने सोचा यह मेरा काम नहीं है। मैं ऐसा नहीं करना चाहता। यह एक बहुत ही लाभदायक विकल्प था और मैं अपने पूरे जीवन के लिए ऐसा कर सकता था। लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता था। इसलिए मैंने शहरों को बदल दिया, योजनाएं बदलीं, नई चीजें की, ताकि मैं अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकें, 2.0 कर सकूं।
बता दें कि सिद्धार्थ जल्द ही कार्तिक जी कृष की टक्कर में दिखाई देंगे। जिसमें योगी बाबू और दिव्यांश कौशिक भी हैं। टक्कर 9 जून को रिलीज हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।