Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Abhishek Bachchan shared special picture of wife Aishwarya Rai from birthday Maldives trip says very Beautiful
{"_id":"63e2b02dc23a935dce05d6b6","slug":"abhishek-bachchan-shared-special-picture-of-wife-aishwarya-rai-from-birthday-maldives-trip-says-very-beautiful-2023-02-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने मालदीव ट्रिप से साझा कीं खास तस्वीरें, ऐश्वर्या को बताया- सबसे खूबसूरत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने मालदीव ट्रिप से साझा कीं खास तस्वीरें, ऐश्वर्या को बताया- सबसे खूबसूरत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Wed, 08 Feb 2023 01:40 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपना 47वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ मालदीव में घूमने गए थे।
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपना 47वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ मालदीव में घूमने गए थे। बच्चन परिवार एक द्वीप रिसोर्ट में रुका था। छुट्टियां मनाने के बाद अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आए। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मालदीव की कई तस्वीरें साझा की हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
- फोटो : इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन ने अपनी ट्रिप की कुछ खास यादें फैंस के साथ साझा कीं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कुछ खूबसूरत नजारे, खासकर आखिरी वाला। मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए स्ट्रेजेस मालदीव का धन्यवाद।' दरअसल, अभिषेक बच्चन ने मालदीव की और प्रकृति की प्यारी और खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने आखिरी में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की एक तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने ऐश्वर्या राय की तस्वीर को खूबसूरत दृश्य कहा है।
अभिषेक बच्चन द्वारा साझा की गई तस्वीरों में दिख रहा है कि बच्चन परिवार के नाम और छोटे फूलों के साथ कलात्मक रूप से खास सजावट के साथ होटल में उनका स्वागत किया गया। तस्वीर में अभिषेक के लिए एक छोटा सा बर्थडे साइन था। इसके साथ ही अभिषेक के बिस्तर पर हैप्पी बर्थडे लिखा गया था। इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने प्राचीन समुद्र तट सहित आसपास की खूबसूरत दृश्यों की भी तस्वीरें साझा की हैं।
अभिषेक बच्चन की इन तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अभिनेता अनिल कपूर ने अभिषेक बच्चन की पोस्ट पर इमोजी के जरिए अपना प्यार बरसाया है। इसके साथ ही कई लोगों ने अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अभिषेक बच्चन की तरह ही ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर को सबसे अच्छा दृश्य बताया है। Kiara Sidharth Wedding: सिड-कियारा अब एक-दूजे के परमानेंट 'यारा', जिंदगीभर साथ निभाने की कसमें खाकर थामा हाथ
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।