{"_id":"63d2b6c0e4ad071cd92c15b9","slug":"abdu-rozik-reached-outside-mannat-to-meet-pathaan-actor-shah-rukh-khan-watch-video-2023-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: 'पठान' से मिलने मन्नत जा पहुंचे छोटे भाईजान, अब्दु रोजिक के आगे किंग खान को भूल गए फैंस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: 'पठान' से मिलने मन्नत जा पहुंचे छोटे भाईजान, अब्दु रोजिक के आगे किंग खान को भूल गए फैंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 26 Jan 2023 10:54 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दु रोजिक मन्नत के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें आई लव शाहरुख खान कहते हुए सुना जा सकता है।
तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 से देश भर में काफी ज्यादा फेमस हो गए हैं। इस शो से उनकी फैन फॉलोइंग में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह जहां भी जाते हैं, उनसे मिलने के लिए लोगों का जमावड़ा लग जाता है। हाल ही में अब्दु बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से मिलने उनके घर के बाहर पहुंच गए। मन्नत के बाहर पहुंचते ही उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अब्दु ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दु रोजिक मन्नत के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें आई लव शाहरुख खान कहते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में अब्दु को ब्लैक जैकेट और टी-शर्ट में देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अब्दु ने लिखा, ''मेरा आखिरी सपना भारत में पूरा होना है। शाहरुख खान मैं आपका इंतजार कर रहा हूं ब्रो।'' बता दें कि बिग बॉस से अब्दु का सफर अब खत्म हो चुका है। उन्होंने अपने कमिटमेंट्स की वजह से इस शो से वॉलेंट्री एग्जिट लिया था। फिलहाल वह मुंबई में हैं। हाल ही में वह बिग बॉस के मंच पर सलमान खान केे साथ भी नजर आए थे। शो पर अब्दु अपने गाने को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। Athiya Shetty: क्या है अथिया-केएल राहुल को 50 करोड़ का तोहफा मिलने का सच? शेट्टी परिवार ने दिया दोटूक जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स की मानेंं तो बिग बॉस के बाद अब्दु के हाथ एक इंटरनेशनल शो लग गया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब्दु जल्द ही बिग ब्रदर यूके में नजर आ सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि, इस पर अभी तक अब्दु की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। Pathaan Controversy: कमाई के साथ दिनभर बवाल से भी जूझा 'पठान', जानें कहां हुई मारपीट और सियासी जंग
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।