Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Aamir Khan hosted party with kapil sharma ginni chatrath at home pics of get together viral on social media
{"_id":"6477653743dae97bf003dfaf","slug":"aamir-khan-hosted-party-with-kapil-sharma-ginni-chatrath-at-home-pics-of-get-together-viral-on-social-media-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aamir Khan: आमिर खान के घर पर पार्टी, पत्नी गिन्नी संग पहुंचे कपिल शर्मा, सामने आईं मुलाकात की तस्वीरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aamir Khan: आमिर खान के घर पर पार्टी, पत्नी गिन्नी संग पहुंचे कपिल शर्मा, सामने आईं मुलाकात की तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Wed, 31 May 2023 08:55 PM IST
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही खुबसूरत सी पोस्ट शेयर की है, जिसमें कपिल अपनी पत्नी गिन्नी के साथ आमिर खान के घर पर पार्टी के लिए पहुंचे हैं।
कपिल शर्मा, आमिर खान और गिन्नी
- फोटो : सोशल मीडिया
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही खुबसूरत सी पोस्ट शेयर की है, जिसमें कपिल अपनी पत्नी गिन्नी के साथ आमिर खान के घर पर पार्टी के लिए पहुंचे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने सुपरस्टार आमिर खान को धन्यवाद दिया है। सोशल मीडिया पर कपिल की आमिर संग फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए है। वहीं अब कपिल शर्मा ने एक्टर संग कुछ और फोटोज साझा की है, जिनमें उन्होंने एक्टर को शुक्रिया कहा है। इस से पहले आपको बता दें कि 30 मई को कपिल शर्मा को फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च में देखा गया था। इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। कपिल के साथ-साथ आमिर खान भी इस इवेंट का हिस्सा थे।
कपिल शर्मा, आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
आमिर खान के कपिल और गिन्नी को बुलाया अपने घर
मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च में जहां मजाक-मजाक में आमिर खान ने कपिल शर्मा ने अपने शो में न बुलाने की शिकायत की थी। तो वहीं इस इवेंट के बाद कपिल और आमिर ने साथ में टाइम स्पेंड भी किया। इसकी एक कॉमेडियन से इंस्टाग्राम पर साझा की है।
आमिर और कपिल का गेट टुगेदर
कपिल ने सोशल मीडिया पर पत्नी गिन्नी और आमिर खान के साथ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपिल ने आमिर खान को शुक्रिया भी कहा और लिखा- 'एक शानदार शाम, प्यार, हंसी, म्यूजिक, खूबसूरत मेहमाननवाज़ी के लिए थैंक्यू. क्या खूबसूरत और यादगार गेट टुगेदर था। थैंक्यू आमिर खान भाई, आप हमारे शान हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।