{"_id":"64748967ef510f546d054cc7","slug":"aamir-khan-approached-ranbir-kapoor-for-campeones-hindi-remake-after-salman-exit-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Campeones: 'चैंपियंस' के लिए सलमान खान से नहीं बन पाई बात, अब आमिर इस सुपरस्टार पर दांव खेलने को तैयार!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Campeones: 'चैंपियंस' के लिए सलमान खान से नहीं बन पाई बात, अब आमिर इस सुपरस्टार पर दांव खेलने को तैयार!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Mon, 29 May 2023 04:45 PM IST
आमिर खान के जरिए फिल्म 'चैंपियंस' के लिए सलमान खान से संपर्क करने की जानकारी सामने आई थी। वहीं, ताजा रिपोर्ट में सलमान के जरिए इसे ना करने और आमिर की ओर से नए स्टार संग बातचीत की खबरें हैं।
आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। वहीं, बीते दिन आमिर को लेकर यह खबर आई कि वह स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' के हिंदी रीमेक के लिए सलमान खान से बात कर रहे हैं। कथित तौर पर आमिर ने 'चैंपियंस' नामक भारतीय संस्करण में सलमान खान से मुख्य भूमिका निभाने के लिए सम्पर्क किया था। हालांकि, ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने फिल्म को ना कर दिया है। साथ ही आमिर खान अब इस बॉलीवुड स्टार को अपनी फिल्म के लिए मनाने में जुट गए हैं।
सलमान ने 'चैंपियंस' को कहा ना
आमिर खान के जरिए फिल्म 'चैंपियंस' के हिंदी रीमेक बनाए जाने की खबर ने फैंस को काफी खुश किया था। वहीं, जब खबर आई कि इससे सलमान खान जुड़ने वाले हैं तो फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया था। इतना ही नहीं रिपोर्ट तो यह भी थी कि मार्च में इसकी ऑफिशियल घोषणा की जाएगी, लेकिन यह मुमकिन नहीं हो सका। ताजा रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने फिल्म को करने से मना कर दिया है, जिसकी वजह से आमिर खान को रणबीर कपूर से संपर्क करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, सलमान खान 'चैंपियंस' के हिंदी रीमेक से जुड़ने के लिए पहले काफी उत्साहित थे। शुरू में सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन फाइनल नरेशन से पहले सलमान ने प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए। जून में फिल्म पर काम शुरू होना था, लेकिन सलमान ने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग का हवाला देते हुए इसे ना कर दिया। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो आमिर ने हाल ही में इसके लिए रणबीर कपूर से संपर्क किया और उन्हें यह कहानी बेहद पसंद भी आई है। हालांकि, रणबीर ने फिल्म साइन की है या नहीं इसका पता अबतक नहीं चल पाया है।
'चैंपियंस' की बात करें तो इसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना करने वाले हैं। यह वर्ष 2018 में इसी नाम से रिलीज हुई स्पेनिश कॉमेडी-ड्रामा की हिंदी रीमेक है। 2018 की 'चैंपियंस' को जेवियर फेसर ने निर्देशित किया था। इसमें जेवियर गुतिरेज और जुआन मार्गालो लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी बुर्जसोत में बौद्धिक दिव्यांग लोगों की टीम से प्रेरित है, जिसने 1999 और 2014 के बीच 12 स्पेनिश चैंपियनशिप जीती थीं। हिंदी संस्करण के वर्ष 2024 में रिलीज होने की आशंका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।