लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bhojpuri ›   bhojpuri actor and bjp mp Ravi Kishan Brother ram kishan shukla death due to heart attack

Ravi Kishan Brother Death: रवि किशन के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिनेता के बड़े भाई का हुआ निधन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Sun, 05 Feb 2023 04:15 PM IST
सार

रवि किशन के बड़े भाई राम किशन शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है।  सांसद के बड़े भाई मुंबई में रहकर रवि किशन के प्रोडक्शन का काम देखते थे। जानकारी के अनुसार आज दोपहर में काम करते वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

रवि किशन
रवि किशन - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन भाजपा के सांसद भी हैं। उन्होंने भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन हाल ही में उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। रवि किशन के बड़े भाई राम किशन शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। उनकी उम्र 53 वर्ष थी। बता दें कि अभिनेता के भाई का निधन दोपहर में 12 बजे के करीब हुआ था। अभिनेता ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस समय रवि किशन के परिवार में शोक की लहर है। उनको इस बात की जानकारी होते ही अभिनेता मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।


रवि किशन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अपने भाई के निधन की जानकारी देते हुए रवि किशन ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'दुःखद मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है। महादेव से प्रार्थना है कि अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति'। रवि किशन के इस पोस्ट पर कमेंट कर भोजपुरी के सितारे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह आदि ने भी दुख जताया है। 



View this post on Instagram

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)



इसे भी पढ़ें- TV Actress: आदर्श बहू वाले रोल छोड़ इन टीवी एक्ट्रेस ने उठाईं बंदूक, खाकी वर्दी में जीता दर्शकों का दिल
दोपहर में बिगड़ी थी तबीयत
सांसद के बड़े भाई मुंबई में रहकर रवि किशन के प्रोडक्शन का काम देखते थे। जानकारी के अनुसार आज दोपहर में काम करते वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद राम किशन शुक्ला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। रवि किशन के यह भाई तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। बता दें कि इनका एक 25 साल का बेटा है जो कि सरकारी नौकरी में हैं, वहीं पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;