Hindi News
›
Entertainment
›
Bhojpuri
›
Akanksha Dubey Last Song ye ara kabhi hara nahi viral on social media after her death
{"_id":"64201969ddf68c7fda064b18","slug":"akanksha-dubey-last-song-ye-ara-kabhi-hara-nahi-viral-on-social-media-after-her-death-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Akanksha Dubey Last Song: आकांक्षा दुबे की मौत के बाद यूट्यूब पर छाया उनका आखिरी गाना, वीडियो देख फैंस भावुक","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Akanksha Dubey Last Song: आकांक्षा दुबे की मौत के बाद यूट्यूब पर छाया उनका आखिरी गाना, वीडियो देख फैंस भावुक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sun, 26 Mar 2023 03:37 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आकांक्षा दुबे की मौत से कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ उनका गाना 'ये आरा कभी हारा नहीं' यूट्यूब पर छा गया है। वीडियो को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने महज 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। एक्ट्रेस को 26 मार्च, रविवार को वाराणसी के एक होटल में मृत पाया गया। वहीं, आकांक्षा की मौत के बाद उनका लेटेस्ट रिलीज गाना 'ये आरा कभी हारा नहीं' खूब वायरल हो रहा है। गाने को एक्ट्रेस की मौत से कुछ ही समय पहले रिलीज किया गया था। म्यूजिक एल्बम में आकांक्षा के साथ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। वीडियो को यूट्यूब ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं।
'ये आरा कभी नहीं हारा' बोल वाला गाना रिलीज के साथ ही छा गया है। इसे चंद घंटों के अंदर यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस लाइक का बटन दबाकर आकांक्षा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं करते नजर आ रहे हैं। गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। इस एल्बम में आकांक्षा एक डांसर की भूमिका में नजर आ रही हैं।
वीडियो में भोजपुरी हसीना को लाल और गोल्डन रंग की स्कर्ट और चोली पहने शानदार डांस करते देखा जा रहा है। वहीं, पवन सिंह शेर बनकर धाकड़ एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। जहां आकांक्षा, पवन को रिझाने की पूरी कोशिश करती देखी जा रही हैं। तो वहीं, पवन भी उन्हें अपना जलवा दिखाने से नहीं चूक रहे हैं, लेकिन इस वीडियो को देख आकांक्षा के फैंस भावुक हो उठे हैं। वे अबतक इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी चहीती अदाकारा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
गौरतलब हो कि आकांक्षा दुबे ने फिल्म 'मेरी जंग मेरा फैसला' से एक्टिंग डेब्यू किया था और 'मुझसे शादी करोगी' (भोजपुरी), 'वीरों के वीर' और 'फाइटर किंग' में भी शानदार अभिनय करती देखी जा चुकी हैं। आकांक्षा ने हाल ही में फिल्म 'मिट्टी' की शूटिंग पूरी की थी। यह फिल्म चंदन उपाध्याय द्वारा निर्देशित और अरविंद प्रसाद और प्रेम शंकर द्वारा निर्मित है। फिल्म में रक्षा गुप्ता भी अहम भूमिका में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।