Hindi News
›
Entertainment
›
Al Pacino addressed the pregnancy reports of his 29 year old girlfriend Noor Alfallah and made big statement
{"_id":"64803e16098c8487000588a6","slug":"al-pacino-addressed-the-pregnancy-reports-of-his-29-year-old-girlfriend-noor-alfallah-and-made-big-statement-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Al Pacino: 83 की उम्र में पिता बनने की खबरों पर अल पचीनो ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बयान से बढ़ा दी हलचल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Al Pacino: 83 की उम्र में पिता बनने की खबरों पर अल पचीनो ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बयान से बढ़ा दी हलचल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Wed, 07 Jun 2023 01:51 PM IST
हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो बीते दिन सुर्खियों में आ गए जब उन्हें लेकर खबर आई कि वह 83 की उम्र में चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं। अल पचीनो की 29 वर्षीय गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, इस खबर के वायरल होने के बाद एक और जानकारी सामने आई कि अल पचीनो को गर्लफ्रेंड की प्रेग्नेंसी पर संदेह है। इतना ही नहीं रिपोर्ट तो यह तक थीं कि अल पचीनो ने नूर अलफल्लाह से पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग की है। इन सभी रिपोर्ट पर अब खुद एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है, साथ ही बड़ा बयान देते नजर आए हैं।
अल पचीनो का बड़ा बयान
नूर अल्फल्लाह की प्रेग्नेंसी की खबर सार्वजनिक होने के बाद अल पचीनो ने पहली बार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने इसे 'बेहद खास' बताया है। 31 मई को नूर की प्रेग्नेंसी की खबर वायरल होने के बाद एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अल पचीनो इस खबर से बेहद हैरान थे कि उन्होंने 'प्री-नेटल डीएनए टेस्ट' तक की मांग कर दी। हालांकि, अल पचीनो ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अफवाहों को विराम दे दिया है।
अल पचीनो ने चौथी बार पिता बनने को लेकर कहा है, 'यह बेहद खास है और यह हमेशा से रहा है। मेरे कई बच्चे हैं, लेकिन इस समय यह वास्तव में खास है।' नूर अल्फल्लाह आठ महीने की प्रेग्नेंट हैं। पचीनो से पहले नूर का नाम 79 वर्षीय मिक जैगर और 61 वर्ष के अरबपति निकोलस बर्गग्रेन से जोड़ा जा चुका है। इतना ही नहीं नूर का नाम 91 वर्षीय फिल्म निर्माता क्लिंट ईस्टवुड के साथ भी जुड़ा था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि वह सिर्फ एक फैमिली फ्रेंड हैं।
अप्रैल 2022 में अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह के रिश्ते में होने की खबरों ने तूल पकड़ा था, जब दोनों एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए थे। पचीनो की एक्स गर्लफ्रेंड, एक्टिंग कोच जान टैरंट के साथ उनकी पहले से ही एक 33 वर्षीय बेटी जूली मैरी हैं। इसके अलावा एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एंजेलो के साथ 22 वर्षीय जुड़वा बच्चे एंटोन और ओलिविया हैं। पचीनो ने 2008-18 तक लुसिला पोलाक को भी डेट किया लेकिन उनसे कोई संतान नहीं है। इस तरह अल पचीनो अब चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं और बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।