Hindi News
›
Entertainment
›
Akash Ambani wife Shloka Mehta is second time Pregnant flaunts her baby bump in media
{"_id":"6427e544f515db1cb20878a2","slug":"akash-ambani-wife-shloka-mehta-is-second-time-pregnant-flaunts-her-baby-bump-in-media-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shloka Mehta: दूसरी बार मां बनने वाली हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका? बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Shloka Mehta: दूसरी बार मां बनने वाली हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका? बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 01 Apr 2023 01:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इसी पार्टी के दौरान अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी भी नजर आए। श्लोका की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक बार फिर मां बनने वाली हैं।
भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इन दिनों अपनी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग पार्टी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। उनके इस इवेंट में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों का भी मेला लगा। फिल्मी जगत के सितारों ने इस पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर इस शाम में चार-चांद लगा दिया। अब इसी पार्टी के दौरान अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी भी नजर आए। श्लोका की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक बार फिर मां बनने वाली हैं।
श्लोका अंबानी बनने जा रही हैं दूसरी बार मां
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर अब खुशियों से भर गया है। एक तरफ तो जहांं छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट की सगाई हुई है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बेटी ईशा अंबानी जुड़वा बच्चों का मां बनी हैं। अब एक बड़ी खबर यह आ रही है कि अंबानी के बड़े बेटे आकाश और बहू श्लोका एक बार फिर माता-पिता बनने जा रहे हैं। दोनों को कल्चरल सेंटर की ओपनिंग पार्टी में मीडिया के सामने पोज देते देखा गया, जहां श्लोका मेहता ने एक खूबसूरत साड़ी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है।
हाल ही में, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। पृथ्वी अंबानी के बाद अब उनके परिवार में एक और नया मेहमान आने वाला है। दोनों की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दोनों को बहुत-बहुत बधाई।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अंबानी परिवार में एक और नए सदस्य के स्वागत की तैयारी हो रही हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दोनों को बहुत-बहुत बधाई।’
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आकाश अंबानी हरे रंग के कुर्ते में हैं और उनकी पत्नी श्लोका ने एक खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है । अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हेवी ज्वेलरी भी कैरी किया हुआ है। साथ ही मीडिया को पोज देते हुए वह अपना बेबी बंप भी फलॉन्ट करते नजर आ रही हैं। यह कपल एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।