Hindi News
›
Entertainment
›
Actor Kollam Sudhi death Malayalam actor dies in a car accident at the age of 39
{"_id":"647d658e183aee33910dd67b","slug":"actor-kollam-sudhi-death-malayalam-actor-dies-in-a-car-accident-at-the-age-of-39-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दुखद: कार दुर्घटना में साउथ अभिनेता कोल्लम सुधी की मौत, 39 साल की उम्र में ली अंतिम सांस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
दुखद: कार दुर्घटना में साउथ अभिनेता कोल्लम सुधी की मौत, 39 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 05 Jun 2023 10:19 AM IST
फिल्म जगत में एक के बाद एक सितारों के जाने से पूरे सिनेमा जगत में शोक का माहौल हैष ऐसा लगता है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को किसी की बुरी नजर लग गई है। पिछले कुछ दिनों में आदित्य सिंह राजपूत से लेकर वैभवी उपाध्याय सहित कई स्टार्स को खोने के दर्द से उनके फैंस आज भी उबर नहीं पाए हैं। अब इसी क्रम में एक और बुरी खबर सामने आ रही है। साउथ के दिग्गज अभिनेता कोल्लम सुधी की कार का एक्सीडेंट में मौत हो गई है।
कार एक्सीडेंट में हुई मौत
जाने माने सिने कलाकार और टेलीविजन शख्सियत कोल्लम सुधी की सोमवार तड़के एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई और तीन अन्य कलाकार घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि जिस कार में सुधी, उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश यात्रा कर रहे थे। वह कैप मंगलम में सुबह 4.30 बजे एक ट्रक से टकरा गई। इस इस दुर्घटना में तीन अन्य कलाकार भी घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोल्लम सुधी की कार तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रहे एक कैरियर से टकरा गई। एक हादसा इतना भयानक हुआ कि अभिनेता के सिर पर काफी गहरी चोट लगी। उन्हें आनन फानन थिसुर के कोडुंगल्लूर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अभिनेता की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस इस खबर से बुरी तरह टूट गए हैं।
इन फिल्मों में आए थे नजर
आपको बता दें कि अभिनेता कोल्लम सुधी अपने दमदार अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते थे। अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज 'कंथारी' के साथ की थी। इसके अलावा अभिनेता को 'कट्टप्पानायिले ऋत्विक रोशन', 'कुट्टानदन मारप्पा', 'थिएटा रप्पाई', 'वाकाथिरिवु', 'एन इंटरनेशनल लोकल स्टोरी', 'एस्केप', 'केसु ई वेदीन्ते नाधन' और 'स्वर्गथाइल कट्टुरुम्बु' जैसी फिल्मों में देखा गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।