Hindi News
›
Education
›
Work will be done on the Singapore model in the Indian education system and skill development
{"_id":"6477e086ffd37a60eb099d74","slug":"work-will-be-done-on-the-singapore-model-in-the-indian-education-system-and-skill-development-2023-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Skill Development: शिक्षा में सुधार को सिंगापुर मॉडल पर होगा काम, टीचरों की क्षमता निर्माण में दिखेगा बदलाव","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Skill Development: शिक्षा में सुधार को सिंगापुर मॉडल पर होगा काम, टीचरों की क्षमता निर्माण में दिखेगा बदलाव
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Thu, 01 Jun 2023 05:34 AM IST
मंत्रियों ने शिक्षा और कौशल विकास के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर बातचीत की। प्रधान ने कहा कि भारत और सिंगापुर आपसी और वैश्विक समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान।
- फोटो : Social Media
भारतीय शिक्षा व्यवस्था और कौशल विकास में सिंगापुर मॉडल पर काम होगा। शिक्षकों और प्रशिक्षकों के क्षमता निर्माण में भी यह बदलाव दिखेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तीन दिवसीय सिंगापुर दौरे के अंतिम दिन बुधवार को अपने सिंगापुर समकक्ष शिक्षा मंत्री, चान चुन सिंग से मुलाकात की।
मंत्रियों ने शिक्षा और कौशल विकास के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर बातचीत की। प्रधान ने कहा कि भारत और सिंगापुर आपसी और वैश्विक समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सिंगापुर स्कूल स्तर से ही कौशल और व्यावसायिक शिक्षा को समेकित रूप से एकीकृत करने के लिए भारत के साथ भागीदारी कर सकता है। सिंगापुर का प्रतिनिधिमंडल पुणे में आयोजित होने वाली जी 20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेगा।
स्किल्स फ्यूचर सिंगापुर (एसएसजी) का दौरा करने के बाद प्रधान ने कहा कि यह आजीवन शिक्षार्थियों का देश और कौशल निपुणता को महत्व देने वाला समाज बनाने की परिकल्पना करता है। कौशल भविष्य की पहल ने सिंगापुर के लोगों को अपनी क्षमता को अधिकतम करने की अनुमति दी है और सिंगापुर के विकास के अगले चरण का एक प्रमुख चालक है। हमें इस मॉडल से सीख लेनी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।