वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ऐसा सिग्नल खोजा है जो एक निश्चित अंतराल पर बार-बार अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर आ रहा है। अभी तक इससे संबंधित पहलू रहस्यमय हैं। लेकिन वैज्ञानिकों ने इस सिग्नल का नाम एफआरबी (FRB) रखा है।
आखिर क्या है एफआरबी? ये सिग्नल्स कहां से आ रहे हैं? वैज्ञानिकों ने किस तरह इस सिग्नल का पता लगाया? इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे दिए जा रहे हैं।