लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   what is FRBs signal? repeating every 16 days from space

हर 16 दिनों में अंतरिक्ष से आ रहा है ये सिग्नल, वैज्ञानिक भी हैरान

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: Garima Garg Updated Thu, 13 Feb 2020 10:45 AM IST
what is FRBs signal? repeating every 16 days from space
सांकेतिक तस्वीर

वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ऐसा सिग्नल खोजा है जो एक निश्चित अंतराल पर बार-बार अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर आ रहा है। अभी तक इससे संबंधित पहलू रहस्यमय हैं। लेकिन वैज्ञानिकों ने इस सिग्नल का नाम एफआरबी (FRB) रखा है।



आखिर क्या है एफआरबी? ये सिग्नल्स कहां से आ रहे हैं? वैज्ञानिकों ने किस तरह इस सिग्नल का पता लगाया? इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे दिए जा रहे हैं। 

क्या है एफआरबी?

  • ऐसा नहीं है कि ऐसी घटना पहली बार सुनने को मिली है। पहले भी अंतरिक्ष से रहस्यमयी रेडियो सिग्नल आने की घटनाएं सामने आई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इस बार वैज्ञानिकों ने जो सिग्नल खोजा है वह निश्चित अवधि पर बार-बार आता है। 
  • इसका नाम रखा गया है एफआरबी, यानी 'फास्ट रेडियो बर्स्ट' (Fast Radio Bursts)।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार, सिग्नल पृथ्वी से करीब 500 मिलियन (करीब 50 करोड़) प्रकाश वर्ष दूर से आ रहा है।

कैसे हुआ परीक्षण?

  • कनाडा के सीएचआईएमई यानी (Canadian Hydrogen Intensity Mapping Experiment) के वैज्ञानिकों ने 409 दिनों तक इन रेडियो तरंगों के चक्र पर नजर रखी।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने बताया कि ये तरंगें अंतरिक्ष से चार दिनों तक एक घंटे तक आती रहती हैं।
  • इन तरंगों की अवधि काफी छोटी होती है। उसके बाद इनका आना बंद हो जाता है। यही प्रक्रिया 12 दिनों के बाद फिर शुरू होती है।

क्या है स्त्रोत? 

  • वैज्ञनिकों के लिए अभी भी ये तरंगें एक पहेली बनी हुई हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर स्त्रोत पता लग जाएगा तो इस बात का भी खुलासा होगा कि ये तरंगे क्यों आ रही हैं। 
  • खास बात ये है कि ये तरंगे अलग-अलग स्त्रोतों से आ रही हैं। 
  • रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने बताया कि पहले फास्ट रेडियो बर्स्ट तारों एवं धातुओं वाले एक छोटी गैलेक्सी से आया था। वहीं, दूसरा एफआरबी एक अन्य आकाश गंगा जैसी घुमावदार गैलेक्सी से आया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed