विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   UPSC CSE Prelims 2023 upsc exam read paper Analysis and Review by upsc expert

UPSC CSE Prelims Analysis: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न, पढ़ें एक्सपर्ट एनालिसिस

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: सौरभ पांडेय Updated Mon, 29 May 2023 09:09 PM IST
सार

UPSC CSE Prelims 2023: संघ लोक सेवा आयोग की यूएसपीसी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा संपन्न हो चुकी है। एक्सपर्ट और प्रतियोगी परीक्षा देकर लौटे छात्रो का क्या कहना है। पढ़िए पेपर एनालिसिस?

UPSC CSE Prelims 2023 upsc exam read paper Analysis and Review by upsc expert
upsc cse prelims 2023 - फोटो : Amar Ujala Graphics

विस्तार
Follow Us

UPSC CSE Prelims Analysis: संघ लोक सेवा आयोग ने यूएसपीसी सीएसई प्रीलिम्स पेपर -1 और पेपर -2 का आयोजन 28 मई 2023 को दो पारियों में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक किया था। इसके तहत लगभग लगभग 1105 रिक्तियों को भरा जाएगा। एक ऑनलाइन कोचिंग पोर्टल के यूपीएससी एक्सपर्ट फैकल्टी सरमद मेहराज ने पेपर का विश्लेषण किया है।

यूपीएससी एक्सपर्ट फैकल्टी सरमद मेहराज के मुताबिक कुल मिलाकर, जीएस 1 पिछले साल की तुलना में कठिन था। ऐसे में कट ऑफ के कुछ नीचे जाने की उम्मीद है। जबकि पिछले साल कट ऑफ 88.22 थी। इस साल इसके 82 से 85 के दायरे में रहने की उम्मीद है।

आइए जानते हैं सामान्य विषयवार कैसा रहा पेपर

राजनीति (Polity)

राष्ट्रपति चुनाव, धन विधेयक, कानून की उचित प्रक्रिया, आपातकालीन प्रावधान जैसे विषयों को कवर करने वाले 15 प्रश्न शामिल थे। कठिनाई स्तर की बात करे तो मध्यम स्तर का पेपर था। कुछ विशुद्ध रूप से तथ्यात्मक प्रश्न पूछे गए थे जिनका उत्तर देना कठिन था। 

इतिहास (History)

इतिहास से कुल 16 प्रश्न पूछे गए थे। कठिनाई स्तर की बात करें तो यह आसान से मध्यम का था। जिन क्षेत्रों में ज्यादा फोकस किया गया, वे विधर्मी धर्म, पुरस्कार, साहित्य, संवैधानिक इतिहास समयरेखा और कालक्रम के थे। करंट अफेयर्स या स्टेटिक डोमिनेटेड या मिक्स: करंट अफेयर्स पर 2 प्रश्नों के साथ स्टेटिक ओरिएंटेड और 2 जो मिक्स सवाल थे। पिछले साल के प्रश्नपत्र से अगर तुलना करें तो इस बार इतिहास के प्रश्न तुलनात्मक रूप से आसान थे। प्राचीन आधुनिक कला और संस्कृति से एक कठिन प्रश्न था। मध्ययुगीन आसान था और कला और संस्कृति आम तौर पर मध्यम कठिन क्षेत्र बने रहे। आधुनिक भारत के एक प्रश्न को छोड़कर सब आसान था।

अर्थशास्त्र (ECONOMICS)

इकोनॉमिक्स से 14 प्रश्न पूछे गए थे। पेपर कठिन था। मुख्य फोकस वाले क्षेत्रों की बात करें तो बैंकिंग, वित्तीय बाजार, कृषि पर था। करंट अफेयर्स या स्टेटिक डोमिनेट या मिक्स - सीए डोमिनेटेड। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से तुलना करें तो पेपर अधिक कठिन था।

पर्यावरण और पारिस्थितिकी (ENVIRONMENT & ECOLOGY)

पर्यावरण और पारिस्थितिकी से कुल 16 प्रश्न पूछे गए थे। कठिनाई स्तर की बात करें तो मध्यम से कठिन स्तर के सवाल थे। मुख्य फोकस वाले क्षेत्र की बात करें तो प्रजातियों का विवरण, अवधारणाएं, जैव विविधता पर अधिक केंद्रित था।

करंट अफेयर्स या स्टेटिक या मिश्रण - पिछले दो वर्षों के करंट अफेयर्स, अधिक तथ्य आधारित। पिछले साल के पेपर से तुलना करें तो  सवाल आसान लग रहे थे, लेकिन पूछे गए तथ्यों ने इसे पिछले साल की तुलना में थोड़ा कठिन बना दिया।

विज्ञान प्रौद्योगिकी (SCIENCE & TECHNOLOGY)

इस साल साइंस एंड टेक्नोलॉजी से कुल 12 प्रश्न पूछे गए हैं। प्रश्न पत्र स्थिर और समसामयिक मामलों के मिश्रण के साथ मध्यम कठिनाई स्तर का है। दो प्रश्न अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से तीन प्रश्न ऊर्जा से और दो प्रश्न जैव प्रौद्योगिकी से पूछे गए थे। इस प्रकार 12 में से 7 प्रश्न इन क्षेत्रों से पूछे गए थे। सामान्य विज्ञान के प्रश्न फिर से गायब रहे, जैसा कि हाल के कुछ पेपरों में रहा है।

पिछले दो पेपरों की तुलना में, यह आसान पेपर है, क्योंकि कुछ प्रश्नों में दिए गए विकल्प उम्मीदवार के लिए उत्तर लिखने में में मदद करने वाले थे। फिर भी, आसान पेपर नहीं है, क्योंकि कुछ प्रश्न असामान्य क्षेत्रों से दिए गए हैं।

भूगोल (GEOGRAPHY)

भूगोल से इस बार 16 प्रस्न पूछे गए थे। कठिनाई स्तर मध्यम स्तर था। मुख्य फोकस क्षेत्र भौतिक भूगोल रहा। करंट अफेयर्स या स्टेटिक डोमिनेट या मिक्स - स्टेटिक डोमिनेट और कुछ कॉन्सेप्ट सीए से
पिछले साल के प्रश्न पत्र से तुलना करें तो पिछले साल की तुलना में पेपर आसान था।

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक (UPSC CSE Prelims) की परीक्षा देकर लौटे शौर्य दीक्षित से अमर उजाला ने खास बातचीत की। शौर्य पहली बार यूपीएससी की परीक्षा देने गए थे। उनका सेंटर बरेली जिले में था। पेपर को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस बार यूपीएससी ने पहले के ट्रेंड को पूरी तरह से बदल दिया था। पेपर एनालिटिकल बेस्ड था।
शौर्य ने बताया कि पेपर नॉन कंवेशनल था। पहले यूपीएससी आपकी एनालिटिकल नॉलेज नहीं चेक करता था, लेकिन इस बार पूरे पेपर में यही दिखा है। हर प्रश्न में एनालिसिस पूछी जा रही है। पॉलिटिकल पूरी तरह से एनालिटिकल बेस्ड थी। शौर्य ने बताया कि पेपर सॉल्व करने के लिए आपकी तैयारी हर विषय को लेकर अच्छी होनी चाहिए। पेपर एनालिटिकल और कठिन था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें