Hindi News
›
Education
›
UP Board answer sheets evaluation work continues know about board result date and full details
{"_id":"64200d2f538b9638970993d8","slug":"up-board-answer-sheets-evaluation-work-continues-know-about-board-result-date-and-full-details-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Board: यूपी बोर्ड की तीन चौथाई कापियों के मूल्यांकन का काम पूरा, बाकी 82 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
UP Board: यूपी बोर्ड की तीन चौथाई कापियों के मूल्यांकन का काम पूरा, बाकी 82 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Sun, 26 Mar 2023 02:45 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
UP Board 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। अब तक करीब तीन चौथाई कापियां जांची जा चुकी हैं।
UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। दोनों ही कक्षाओं की कांपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है, जो लगभग पूरा होने की कगार पर है। जिसमें अब तक करीब तीन चौथाई कापियां जांची जा चुकी हैं। वहीं अगले पांच दिनों के अंदर शेष 82 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जाएगा। अब तक 2 करोड़ 36 लाख 51 हजार 382 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। वहीं कई विषयों की कापियों का मूल्यांकन अपने अंतिम पड़ाव पर है।
वहीं शनिवार को मूल्यांकन केंद्रों पर 80 हजार से अधिक परीक्षक उपस्थित हुए। वहीं निर्धारित समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा हो सके इसके लिए बोर्ड द्वारा केंद्रों के उपनियंत्रकों निरंतर मूल्यांकन रिपोर्ट मांगी जा रही है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च से शुरू हुआ था। इस बार के प्रशिक्षण माड्यूल ने कापियों के मूल्यांकन में परीक्षकों को काफी सहूलियत दी है। जिसके कारण मूल्यांकन में परीक्षकों को कहीं से कोई दिक्कत नहीं आई। बेहतर माहौल की वजह से इस बार परीक्षकों ने पूरे उत्साह से कापियां जांची हैं।
58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत
बता दें कि बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 258 केंद्र बनाए गए। जिसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूल हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1.86 करोड़ व इंटर की 1.33 करोड़ समेत कुल 3 करोड़ 19 लाख कापियां हैं। वहीं कुछ विषयों संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि कापियों का मूल्यांकन लगभग समाप्ति की ओर है। अन्य कुछ विषयों की कापियों का मूल्यांकन कार्य रविवार तक पूरा हो जाएगा।
ऑनलाइन हुई मूल्यांकन की समीक्षा
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शनिवार को गूगल मीट के मध्यम से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि मूल्यांकन केंद्रों पर वह अपनी निगाह बनाए रखें, ताकि समय से मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा सके।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि मूल्यांकन कार्य की प्रगति बेहतर है। कापियों को रेंडम तरीके से वितरति किया जा रहा है। कापियों का मूल्यांकन पूरा होते ही परीक्षाफल की तैयारी शुरू हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।