Hindi News
›
Education
›
Telangana SIT files charge sheet in TSPSC paper leak case, Rs 1.63 crore earned in sale of question papers
{"_id":"64833c7136ed87f2050004eb","slug":"telangana-sit-files-charge-sheet-in-tspsc-paper-leak-case-rs-1-63-crore-earned-in-sale-of-question-papers-2023-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TSPSC Paper Leak: टीएसपीएससी पेपर लीक मामले में चार्जशीट दायर, प्रश्नपत्र की बिक्री में 1.63 करोड़ का लेन-देन","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
TSPSC Paper Leak: टीएसपीएससी पेपर लीक मामले में चार्जशीट दायर, प्रश्नपत्र की बिक्री में 1.63 करोड़ का लेन-देन
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 09 Jun 2023 08:24 PM IST
TSPSC Paper Leak Case: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग के प्रश्न पत्रों के लीक होने की जांच कर रहे हैदराबाद पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया।
TSPSC Paper Leak Case (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
TSPSC Paper Leak Case: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग के प्रश्न पत्रों के लीक होने की जांच कर रहे हैदराबाद पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया।
शहर पुलिस की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मामले में अब तक 49 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वर्तमान में न्यूजीलैंड में रहने वाला एक व्यक्ति अभी भी फरार है। टीएसपीएससी के विभिन्न प्रश्न-पत्रों की खरीद-बिक्री में कुल 1.63 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ।
एसआईटी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के दौरान जब्त किए गए सभी भौतिक साक्ष्य केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, रामनाथपुर को भेजे गए थे, और विशेषज्ञों की राय प्राप्त की गई थी। कानूनी राय प्राप्त की गई है और प्रारंभिक आरोप पत्र नौ जून, 2023 को माननीय न्यायिक न्यायालय में दायर किया गया है।
टीएसपीएससी ने 15 मार्च को प्रश्न पत्र लीक होने के आरोपों के बाद 5 मार्च को आयोजित सहायक अभियंता (एई) परीक्षा रद्द कर दी थी। भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने को लेकर कांग्रेस, भाजपा और अन्य विपक्षी दलों और छात्र समूहों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध के बीच, TSPSC ने पहले ग्रुप- I प्रारंभिक परीक्षा और अन्य भर्ती परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने भी मामले के संबंध में एक 'प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट' (ECIR) दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।