लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Techkriti 2023 Asia largest technical and entrepreneurial festival organized by IIT Kanpur on 23 to 26 March

Techkriti 2023: एशिया का सबसे बड़ा टेक्निकल व एंटरप्रैन्योरियल फेस्टिवल 23 मार्च से, आईआईटी कानपुर कर रहा आयोजन

Media Solutions Initiative Published by: देवेश शर्मा Updated Mon, 20 Mar 2023 10:43 PM IST
सार

IIT Kanpur Techkriti 2023: आईआईटी कानपुर द्वारा एशिया का सबसे बड़ा तकनीकी और उद्यमिता उत्सव टेककृति 23 मार्च से 26 मार्च, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। टेककृति उत्सव प्रौद्योगिकी में सृजन या नवाचार का प्रतीक है और अमर उजाला इस आयोजन से बतौर मीडिया पार्टनर जुड़ा है।

Techkriti 2023 Asia largest technical and entrepreneurial festival organized by IIT Kanpur on 23 to 26 March
IIT Kanpur Techkriti 2023 - फोटो : IIT Kanpur

विस्तार

IIT Kanpur Techkriti 2023: आईआईटी कानपुर द्वारा एशिया का सबसे बड़ा तकनीकी और उद्यमिता उत्सव टेककृति 23 मार्च से 26 मार्च, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। टेककृति उत्सव प्रौद्योगिकी में सृजन या नवाचार का प्रतीक है और अमर उजाला इस आयोजन से बतौर मीडिया पार्टनर जुड़ा है।


इस आयोजन को कई दिलचस्प कार्यशालाएं, आकर्षक शो, आकर्षक वार्ताएं, अनौपचारिक कार्यक्रम, पेचीदा प्रदर्शनियां और रोमांचक प्रतियोगिताएं एक साथ तकनीकी नवाचार का चेहरा बनाती हैं। चार दिवसीय इस महोत्सव में दुनिया भर के लगभग 1500 प्रतिष्ठित कॉलेजों से 60,000 से अधिक लोग शामिल होने वाले हैं। उत्सव में भाग लेने और इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के इच्छुक उम्मीदवार techkriti.org पर विजिट कर सकते हैं। 

Techkriti'23 में शिरकत करेंगे ये प्रमुख प्रेरक वक्ता 

  1. मायलस्वामी अन्नुदुराई (भारत के मून मैन)
  2. राजगोपाला चिदंबरम (भारत सरकार के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, पोखरण-I और पोखरण-II के लिए परीक्षण तैयारी के समन्वयक)
  3. एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ (भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख)
  4. जेफरी आर्चर (दुनिया के बेस्ट सेलर लेखक)
  5. प्रेमलता अग्रवाल (सात शिखर पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही)

40 लाख से अधिक के पुरस्कार जीने का मौका

टेककृति द्वारा नियमित रूप से 40 लाख से अधिक के पुरस्कारों के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें मॉडल संयुक्त राष्ट्र, रोबोगेम्स, ईसीडीसी, टेक ऑफ, फिनटेक, सॉफ्टवेयर कॉर्नर, मिक्स्ड बाउल, डिजाइन, टेक्नोवेशन, एंटरप्रैन्योरियल और बिजनेस इवेंट्स कुछ सामान्य श्रेणियां हैं जिनके अंतर्गत टेककृति इनोवेशन चैलेंज, रोबोवार्स, स्काईस्पार्क्स, आईएआरसी, एडीआर अपस्टार्ट पायनियर और मल्टीरोटर ( एक लाख रुपये के पुरस्कार) शामिल हैं। ये प्रतियोगिताएं टेककृति के मुख्य मिशन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रों के उत्साह और इनोवेशन को बढ़ावा देने को पूरा करने वाली है। टेककृति द्वारा आयोजित कार्यशालाओं को भविष्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति का प्रदर्शन करने के लिए जरूरी स्किल्स को डेवलप करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। ये इलेक्ट्रॉनिक्स, सतत विकास, एयरो-मॉडलिंग, एप्लिकेशन डेवलपमेंट और कई अन्य जैसी जीवंत श्रेणियों से संबंधित हैं। 

पिछले 28 वर्षों में इन हस्तियों ने की है शिरकत

टेककृति ने अपने पिछले 28 वर्षों में विभिन्न प्रमुख व्यक्तित्वों और प्रेरक भाषणों की पेशकश की है जिनमें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन ऑफ इंडिया), रिचर्ड मुलर (प्रसिद्ध अमेरिकी भौतिक विज्ञानी और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में भौतिकी के प्रोफेसर), रिचर्ड स्टालमैन (एफएसएफ और जीएनयू परियोजना के संस्थापक), व्लादिमीर वोवोडस्की (रूस के फील्ड्स मेडलिस्ट), डगलस ओशेरॉफ (भौतिकी नोबेल पुरस्कार विजेता), डॉ लिन इवांस (एलसीसी सीईआरएन के निदेशक), माइकल फोरमैन (नासा अंतरिक्ष यात्री), मार्शल स्ट्रैबाला (बुर्ज खलीफा के वास्तुकार), जेफ लिबरमैन (टाइम रैप के मेजबान), विक्टर हेस (वाई-फाई के जनक), डॉ हामिद करजई (अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति), प्रोफेसर हेनरी शेफर (महान वैज्ञानिक), रजत शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), निकोलाउ (रसायन विज्ञान के लिए 2016 वुल्फ पुरस्कार प्राप्तकर्ता), एमके अमित पेरेट्ज (नेसेट के सदस्य और इस्राइल के पूर्व उप प्रधानमंत्री), जितेंद्र नाथ गोस्वामी (पद्म श्री 2017 और मून मैन के रूप में लोकप्रिय), डॉ मोहसिन वली (भारत के राष्ट्रपति के मानद चिकित्सक और पद्म श्री), आदि। 
 

कार्यशालाओं, वार्ताओं के अलावा कल्चरल एंड म्यूजिकल नाइट भी

कार्यशालाओं, वार्ताओं और प्रदर्शनियों के अलावा, उत्सव के दौरान धमाकेदार शो भी आयोजित करता है। वे दर्शकों के लिए सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में इस महोत्सव में पीयूष मिश्रा, विली विलियम द्वारा डीजे नाइट, स्टैंड अप कॉमेडी जाकिर खान, ड्रोन शो, जेफिरटोन और डीजे मॉर्गन द्वारा डीजे नाइट, सोनू निगम और कैलाश खेर, फरहान अख्तर, सुखविंदर सिंह की म्यूजिक नाइट, एज राइडर्ज़ (मोटरबाइक स्टंट शो), बेल्टेक और एनडीएस एंड ब्लूज़ द्वारा लुभावनी प्रस्तुति, फिनिश रॉक बैंड, 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो, आतिशबाजी और लेजर शो, न्यूक्लिया द्वारा म्यूजिक नाइट, जादूगर निगेल मीड द्वारा जादू शो, द लेजर मैन, फीडिंग द फिश, भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा टीम द्वारा एयर शो और बहुत कुछ प्रस्तुतियां हुईं हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed