Hindi News
›
Education
›
Suspected food poisoning in Wayanad boarding school as several students fall ill
{"_id":"63d76e0e8a3e602e01386d56","slug":"suspected-food-poisoning-in-wayanad-boarding-school-as-several-students-fall-ill-2023-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Navodaya Vidyalaya: वायनाड के सरकारी बोर्डिंग स्कूल के 60 छात्र बीमार, फूड प्वॉइजनिंग का मामला","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Navodaya Vidyalaya: वायनाड के सरकारी बोर्डिंग स्कूल के 60 छात्र बीमार, फूड प्वॉइजनिंग का मामला
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Mon, 30 Jan 2023 12:47 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Food Poisoning in School: केरल के वायनाड जिले के एक सरकारी डे-बोर्डिंग स्कूल में फूड प्वॉइजनिंग का मामला सामने आया है। स्कूल के करीब 60 विद्यार्थी अस्पताल में भर्ती हैं। बच्चों की हालात अभी स्थिर बताई जा रही है।
Food Poisoning in School: केरल के वायनाड जिले के एक सरकारी डे-बोर्डिंग स्कूल में फूड प्वॉइजनिंग का मामला सामने आया है। स्कूल के करीब 60 विद्यार्थी अस्पताल में भर्ती हैं। बच्चों की हालात अभी स्थिर बताई जा रही है। मामला वायनाड के लक्किडी इलाके का है।
स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी कि लक्किडी इलाके में जवाहर नवोदय विद्यालय के कई छात्रों का भोजन विषाक्तता के संदेह में एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि उल्टी और दस्त के बाद 60 से अधिक छात्रों को वर्तमान में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्होंने कहा कि सभी की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है।
विथिरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार रात से बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने पेट की समस्या की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, छात्रों को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं, क्षेत्र के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि वे बीमार पड़ने वाले छात्रों की सही संख्या और उसके कारणों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं। सरकार द्वारा संचालित बोर्डिंग स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में 486 विद्यार्थी पढ़ते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।