लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Success Stories ›   IIMA announces the appointment of Professor Bharat Bhasker as the new Director of the IIM Ahmedabad

IIMA: आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर को मिली नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगे आईआईएम अहमदाबाद की कमान

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Mon, 23 Jan 2023 08:23 PM IST
सार

IIM Ahmedabad New Director: प्रोफेसर भास्कर वर्तमान में आईआईएम लखनऊ में सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली विभाग के प्रोफेसर हैं। अब वे आईआईएम अहमदाबाद की कमान संभालेंगे। 

प्रोफेसर भरत भास्कर
प्रोफेसर भरत भास्कर - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

IIM-A New Director: प्रोफेसर भरत भास्कर को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM-A) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर भास्कर वर्तमान में आईआईएम लखनऊ में सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली विभाग के प्रोफेसर हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद की ओर से बताया गया कि प्रोफेसर भरत भास्कर को संस्थान का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है। 


आईआईएमए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा कि वे एक मार्च, 2023 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। प्रोफेसर भरत भास्कर की नियुक्ति अगले पांच वर्ष के लिए प्रभावी रहेगी। पटेल ने यह भी बताया कि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने अंतरिम रूप से प्रोफेसर अरिंदम बनर्जी को एक फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक की अवधि के लिए निदेशक-प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है।  

आईआईटी रुड़की से स्नातक किया यूएस से पीएचडी

प्रोफेसर भास्कर ने आईआईटी रुड़की से स्नातक किया था और फिर एमएस और पीएचडी वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट एंड स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पूरी की थी। उनकी रुचि के क्षेत्रों में आईटी स्ट्रेटजी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, इ-कॉमर्स, बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, ऑप्टिमाइजेशन और डेटा एनालिटिक्स आदि शामिल हैं।

 

आईआईएम, रायपुर के निदेशक भी रहे

प्रोफेसर भास्कर भारत और विश्व स्तर पर उद्यम, अनुसंधान, शिक्षण और परामर्श में लगभग तीन दशकों के अनुभव के साथ सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन के क्षेत्र में नेतृत्व और मार्ग दर्शन कर रहे हैं। अभी हाल तक, उन्होंने मार्च 2017 से मार्च 2022 तक आईआईएम रायपुर के निदेशक के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। इससे पहले, वह दो दशकों से अधिक समय तक आईआईएम लखनऊ से जुड़े रहे हैं और कार्यवाहक निदेशक होने सहित विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है।

 

विदेशी संस्थानों में भी दी सेवाएं

प्रोफेसर भरत भास्कर ईएसएसईसी बिजनेस स्कूल, पेरिस; यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, यूएसए में विजिटिंग प्रोफेसर रहे हैं। वह चुंग-आंग विश्वविद्यालय, सियोल में प्रोफेसर; कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, यूएसए में रिसर्च प्रोफेसर और कॉलेज पार्क यूनिवर्सिटी, मैरीलैंड में फैकल्टी भी रहे हैं। इनके अलावा प्रोफेसर भास्कर के पास गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर, नासा; साइबेस इंक, एमडीएल इंफोर्मेशन सिस्टम सहित अन्य कई संगठनों में वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का अनुभव भी है।  
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;