{"_id":"6427229fc57605d9b70dfb37","slug":"bihar-board-toppers-bhavna-kumari-got-3rd-rank-wants-to-serve-as-ias-officer-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar Board Toppers: मजदूर पिता की लाडली ने पाई तीसरी रैंक, आईएएस अफसर बन कर सेवा करने की चाहत","category":{"title":"Success Stories","title_hn":"सफलताएं","slug":"success-stories"}}
Bihar Board Toppers: मजदूर पिता की लाडली ने पाई तीसरी रैंक, आईएएस अफसर बन कर सेवा करने की चाहत
अमर उजाला ब्यूरो, पटना
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 01 Apr 2023 02:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार बेतिया जिले के योगापट्टी प्रखंड के दोनवार पंचायत के ओझवलिया गांव निवासी राकेश झा की 15 वर्षीय बेटी भावना कुमारी ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
Bihar Board Matric Toppers 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार बेतिया जिले के योगापट्टी प्रखंड के दोनवार पंचायत के ओझवलिया गांव निवासी राकेश झा की 15 वर्षीय बेटी भावना कुमारी ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
भावना ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, दोनवार से पढ़ाई की है। वह पढ़-लिख कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। राज्य वरीयता सूची में तीसरा स्थान मिलने के बाद उसका हौंसला बढ़ा है। पिता राकेश झा मजदूरी करते हैं और मां नीरू देवी गृहिणी है। मैट्रिक परीक्षा में बिहार में तृतीय स्थान मिलना उसके सपने को चार चांद लगने जैसा है।
Bihar Board Matric Toppers 2023: चंपारण का नाम पूरे बिहार में रोशन किया
भावना ने बताया कि वह तीन बहनों में वह सबसे छोटी है और एक छोटा भाई भी है। भावना के घर वाले और गांव वाले उसकी उपलब्धि से काफी खुश हैं। पूरा परिवार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहा है। भावना के माता पिता काफी खुश हैं।
उनका कहना है कि हमारी बेटी, बेटे से कम नहीं है। आज उसने बिहार में टॉप कर हमारा नाम, हमारे चंपारण का नाम पूरे बिहार में रोशन किया है। हमारी बेटी जहां तक पढ़ेगी हम उसे पढ़ाएंगे, पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
बेटी ने गांव ही नहीं जिले का नाम रोशन किया
वहीं, भावना के पिता राकेश झा ने बताया कि मेरी बेटी ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। मैट्रिक में पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उसने यह साबित करके दिखाया है कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी मेरा नाम रोशन करेगी।
भावना के घर पहुंच थाना अध्यक्ष ने किया सम्मानित
इधर, भावना के बिहार में तीसरे स्थान प्राप्त करने की खबर मिलते ही उसके दरवाजे पर पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं थाना अध्यक्ष समेत कई प्रबुद्धजन बधाई देने जाए। योगापट्टी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, दरोगा रानी कुमारी ने भावना के घर पहुंच कर उसे बुके देकर सम्मानित किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।