Hindi News
›
Education
›
Success Stories
›
Bihar Board Matric Topper Ankita Kumari wants to be an engineer, Join Kota Coaching for JEE Main Preparation
{"_id":"6427070065a2179b0b096329","slug":"bihar-board-matric-topper-ankita-kumari-wants-to-be-an-engineer-join-kota-coaching-for-jee-main-preparation-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar Board Topper: इंजीनियर बनने का सपना लिए कोटा पहुंची थी अंकिता, कोचिंग में पता चला कि बन गई टॉपर","category":{"title":"Success Stories","title_hn":"सफलताएं","slug":"success-stories"}}
Bihar Board Topper: इंजीनियर बनने का सपना लिए कोटा पहुंची थी अंकिता, कोचिंग में पता चला कि बन गई टॉपर
अमर उजाला ब्यूरो, पटना
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 31 Mar 2023 09:45 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Bihar Board Matric Topper Ankita Kumari : बेटी की सफलता से अंकिता के माता-पिता बेहद खुश है। वे कहते है कि अपनी बेटी के सपने के साथ है। बेटी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का जो सपना देखा है, उसी सपने को पूरा कराने की चाह में ही तो वे कोटा में बेटी का एडमिशन कराने आए हैं।
Bihar Board Matric Topper 2023 Ankita Kumari: बीएसईबी के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा-2023 के परिणाम में राज्य में 10वीं रैंक पाने वाली अंकिता कुमारी औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के सत्येंद्र नारायण सिंह (एसएनएस) हाई स्कूल, नबीनगर रोड की छात्रा रही है। इस परीक्षा में उसे कुल 476 अंक मिले है। अंकिता रोहतास जिले के दरिहट गांव की निवासी है और उसके चाचा रूकेंद्र कुमार इसी स्कूल में शिक्षक हैं। अंकिता ने नौवीं-10वीं की पढ़ाई इसी स्कूल से की है।
भाई-बहन सब पढ़ने में होशियार
अंकिता के पिता बिक्रम कुमार सुबे रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला प्रखंड में राजकीय मध्य विद्यालय, मथुरापुर (डालमियानगर) में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। उसकी मां रेणु कुमारी स्नातक पास है और गृहिणी है। अंकिता तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उसकी बड़ी बहन अंशु कुमारी विज्ञान संकाय की छात्रा रही है। अभी हाल ही में बीएसइबी की इंटर साइंस की परीक्षा में अंशु ने 86.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अंकिता का बड़ा भाई अंकित कुमार शुभम गणित विषय से इंटर विज्ञान का 11वीं का सीबीएसई स्कूल का छात्र है। वह भी सीबीएसई के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93 फीसदी अंक पाया था। अंकिता को पढ़ाई करने में उसकी बड़ी बहन व भाई ने सहयोग किया है। दोनों उसके लिए मेंटर हैं।
कोचिंग में एडमिशन लेने पहुंची कोटा
अंकिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। इसी उदेश्य से वह मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आने के पहले ही राजस्थान के कोटा के एक नामी कोचिंग में एडमिशन लेने अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंची हुई है। कोटा में ही माता-पिता को जानकारी मिली कि उनकी बेटी अंकिता बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में राज्य में 10वें स्थान पर रही है। उनके जानने वालों, परिजनों ने उन्हें तथा अंकिता को फोन कर बधाई दी। माता-पिता ने भी कोटा में ही मिठाई खरीदी और अपनी बेटी का मुंह मीठा कराकर सफलता की बधाई दी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर ही दम लेगी
बेटी की सफलता से अंकिता के माता-पिता बेहद खुश है। वे कहते है कि अपनी बेटी के सपने के साथ है। बेटी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का जो सपना देखा है, उसी सपने को पूरा कराने की चाह में ही तो वे कोटा में बेटी का एडमिशन कराने आए हैं। उन्होंने कहा कि बेटी की चाह ही उनकी चाहत है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी बेटी जेईई मेन परीक्षा में सफल होकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जरूर बनेगी। आगे भी वह अपने इरादे को परवान चढ़ाएगी और सफलता का झंडा बुलंद करेगी।
ड्रीम को पूरा करने का इरादा
वहीं अंकिता ने बताया कि वह अपने ड्रीम को पूरा करने का इरादा लेकर कोटा आई है। यहीं मैथ्स से इंटर साइंस की पढ़ाई और जेईई मेन की कोचिंग करेगी। अंकिता कहती है कि जिद और जुनून के रूप में ठान लेने पर कुछ भी संभव है और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर ही दम लेगी। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा, बड़ी बहन, भाई और शिक्षक अजय सर, राजेंद्र राम एवं रूकेंद्र सुबे (चाचा) को देते हुए कहा कि सबने मुझे अच्छे से गाइड किया है। सबके गाइडेंस ने ही उसे सफलता के इस मुकाम पर पहुंचाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।