Hindi News
›
Education
›
Success Stories
›
bihar board 12th result 2023 out saumya sharma and rajnish pathak become commerce topper in the state
{"_id":"641a9f5b2f5a91641f09eb7d","slug":"bihar-board-12th-result-2023-out-saumya-sharma-and-rajnish-pathak-become-commerce-topper-in-the-state-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar Toppers: किसान की बेटी सौम्या-किराना व्यावसायी के बेटे रजनीश बने इंटर कॉमर्स टाॅपर, बढ़ाया बिहार का मान","category":{"title":"Success Stories","title_hn":"सफलताएं","slug":"success-stories"}}
Bihar Toppers: किसान की बेटी सौम्या-किराना व्यावसायी के बेटे रजनीश बने इंटर कॉमर्स टाॅपर, बढ़ाया बिहार का मान
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Wed, 22 Mar 2023 04:36 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Bihar Inter Result 2023: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। बिहार बोर्ड के कार्यालय में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी किया। इसमें कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश 475 अंक (95%) ने संयुक्आत रूप से बिहार में टॉप किया है।
औरंगाबाद। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का परिणाम 21 मार्च 2023 को शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में जारी कर दिया गया। इस बार तीनों ही संकायों में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। आज हम बात कर रहे हैं वाणिज्य संकाय के टॉपरों की। इनमें पहला नाम सौम्या शर्मा का है। वह औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के पड़रियां गांव की निवासी हैं।
उनका औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्ण नगर में ब्रम्हर्षि चौक के पास भी घर है। वह औरंगाबाद में ही रहकर पढ़ाई किया करती हैं। सौम्या के पिता अरविंद शर्मा किसान हैं, जबकि माता अनीता शर्मा हाउसवाइफ हैं। सौम्या शहर के ही सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की छात्रा रही हैं। सौम्या का बचपन से ही सपना था कि वह अपनी मेहनत के बदौलत पढ़ाई कर अपने जिले व राज्य का नाम रोशन करें।
सौम्या का 2021 में सीबीएसई की मैट्रिक परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है। इस परीक्षा में उसने 85 फीसदी अंक लाया था। सौम्या कहती हैं कि पढ़ाई के लिए उनकी प्रेरक उसकी चाची मिंटू शर्मा हैं। चाची ही पढ़ाई के दौरान उसका हर तरह से ख्याल रखती रही हैं। वह कहती हैं कि मेरे दादा दिनेश शर्मा रिटायर्ड फौजी हैं और दादा के मार्गदर्शन और कॉलेज के उनके फैकल्टी अनिल सिंह द्वारा दी गई शिक्षा से ही आज वह सफलता के इस मुकाम पर पहुंची हैं। उसकी सफलता में पिता की खेती किसानी की कमाई की महक भी है। मां का प्यार दुलार, चाची की प्रेरणा और चाचा सुशील कुमार का स्नेह भी उसकी सफलता में शामिल है। सौम्या आगे की पढ़ाई कॉमर्स की ही करना चाहती हैं। फिलहाल वह सीयूइटी की मई में होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
औरंगाबाद जिले के रजनीश कुमार ने कॉमर्स विषय में पूरे बिहार में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल कर अपने परिवार के साथ साथ जिले का नाम रोशन कर दिया है। कॉमर्स टॉपर रजनीश ने बिहार विद्यालय इंटरमीडिएट की परीक्षा में 475 अंक यानी 95% अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप किया है। हालांकि कॉमर्स टॉप वन में औरंगाबाद की ही सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार को बराबर अंक मिलने से टॉप वन की लिस्ट में दोनों का नाम दर्ज किया गया है।
रजनीश कुमार औरंगाबाद जिला स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के कॉमर्स का स्टूडेंट है। रजनीश कुमार मूलरूप से औरंगाबाद जिले के मदनपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता शशि रंजन पाठक एक बिजनेसमैन हैं और मां अनीता देवी गृहणी हैं, बिहार में कॉमर्स टॉपर ने उनकी इस सफलता के पीछे माता पिता और परिवार के साथ कोचिंग संस्थान के शिक्षकों की अहम भूमिका बताई है। कॉमर्स टॉपर रजनीश ने कहा कि आगे वह पढ़ाई करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है। जबकि परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है, बस किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए लक्ष्य साधना पड़ता है।
वहीं कॉमर्स टॉपर रजनीश कुमार के फूफा डॉक्टर एस के पांडे और बुआ प्रतिभा पांडे ने कहा कि शुरु से ही रजनीश काफी पढ़ने में तेज तर्रार रहा है। उसकी कड़ी मेहनत की बदौलत ही उसे आज इतनी बड़ी सफलता मिली है। इधर रजनीश कुमार पाठक के कॉमर्स टॉपर होने की जानकारी जैसे उसके रिश्तेदार और परिवार वालों को मिली उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई और सभी लोग अब उन्हें बधाई दे रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।