Hindi News
›
Education
›
Rbse 10th Class Result 2023 out on rajeduboard.rajasthan.gov.in Check Rajasthan Board 10th Result Link Here
{"_id":"6479a6918d6cfe008e01af18","slug":"rbse-10th-class-result-2023-out-on-rajeduboard-rajasthan-gov-in-check-rajasthan-board-10th-result-link-here-2023-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RBSE 10th Class Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में बेटियां आगे, 91.31 फीसदी हुईं पास","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
RBSE 10th Class Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में बेटियां आगे, 91.31 फीसदी हुईं पास
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Fri, 02 Jun 2023 02:41 PM IST
Rajasthan RBSE 10th Class Result 2023 Out: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल रहे छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम चेक कर सकते हैं।
RBSE 10th Class result 2023
- फोटो : Amar Ujala Graphics
Rajasthan RBSE 10th Result 2023 Out: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90.49 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की।
राजस्थान बोर्ड इस बार भी 10वीं बोर्ड के परिणाम में लड़कियों का दबदबा रहा है। इस साल 91.31 फीसदी से ज्यादा लड़कियां पास हुईं हैं तो वहीं लड़के सिर्फ 89.78 फीसदी ही पास हो सके हैं।
Rbse 10th Class Result 2023 आंकड़ों पर एक नजर
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 10,41,373 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। जिसमें से 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए हैं। 4 लाख 21 हजार 682 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 3 लाख 77 हजार 251 स्टूडेंट सेकंड डिवीजन, 1 लाख 42 हजार 887 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन, 3,351 स्टूडेंट को सप्लीमेंट्री मिली है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - rajresults.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरकर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
आरबीएसई 10वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें
RBSE 10th Result एसएमएस पर ऐसे देखें नतीजे
सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में RJ10 स्पेस रोल नंबर टाइप करें। इसे 5676750 या 56263 पर पर भेज दें। इसके बाद रिजल्ट आपको एसएमएस के जरिए आपके फोन के इनबॉक्स में मिल जाएगा।
टॉपर्स लिस्ट नहीं होगी जारी
राजस्थान बोर्ड इस साल आरबीएसई 10वीं की टॉपर्स लिस्ट 2023 की घोषणा नहीं करेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि टॉपर छात्रों के दुरुपयोग के कारण उन्होंने टॉपर्स की सूची जारी करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, "बोर्ड एक स्वायत्त निकाय है और उसने टॉपर्स की सूची जारी नहीं करने का फैसला किया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम बोर्ड से टॉपर्स की सूची जारी करने के लिए कहेंगे।"
राजस्थान बोर्ड ने राज्य भर में 16 मार्च से 11 अप्रैल के बीच कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 270 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 10 लाख 41 हजार 373 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 9 लाख 42 हजार 360 छात्र- छात्राएं सफल हुए हैं। बता दें कि पिछले साल, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 आरबीएसई परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया गया था। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.89% था, जबकि 2021 में यह 99.56% था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।