Hindi News
›
Education
›
Rajasthan Unemployed Youth are Protesting Outside Congress HQ Office In Lucknow
{"_id":"61a5c35127832644fc7d7f32","slug":"rajasthan-unemployed-youths-protesting-from-last-three-days-outside-congress-hq-office-in-lucknow-demand-to-meeting-with-priyanka-gandhi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Unemployed Youth Protest: प्रियंका गांधी से मिलने को यूपी कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना दे रहे राजस्थान के सैकड़ों बेरोजगार युवा, बोले जीतेंगे या मरेंगे लेकिन हार नहीं मानेंगे","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Unemployed Youth Protest: प्रियंका गांधी से मिलने को यूपी कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना दे रहे राजस्थान के सैकड़ों बेरोजगार युवा, बोले जीतेंगे या मरेंगे लेकिन हार नहीं मानेंगे
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Tue, 30 Nov 2021 05:29 PM IST
इस बीच, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने अपने इरादों को साफ करते हुए कहा कि हम हारेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे अन्यथा हमारी लाशें ही राजस्थान जाएंगी।
लखनऊ में यूपी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करते राजस्थान के बेरोजगार युवा
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के धरने और अनशन को आज तीन दिन पूरे हो गए हैं। ये युवा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने यूपी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं। लेकिन इन्हें प्रियंका गांधी की ओर से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है। बेरोजगार युवा प्रियंका गांधी से मिलकर राजस्थान में 2018 के चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए गहलोत सरकार पर दबाव बनवाना चाहते हैं।
सैकड़ों युवा कड़ाके की ठंड में लखनऊ स्थित यूपी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। अनशन के कारण कई युवाओं की तबीयत बिगड़ चुकी है। कुछ साथी अस्पताल में भर्ती है। लेकिन राजस्थान के बेरोजगारों का उत्तर प्रदेश में धरना चौथे दिन भी जारी है। इस बीच, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने अपने इरादों को साफ करते हुए कहा कि हम हारेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे, अन्यथा हमारी लाशें ही राजस्थान जाएंगी।
देख लीजिए @INCUttarPradesh कार्यालय के बाहर की युवा बेरोजगारो की तस्वीरें l
जहां भी जगह मिल रही है वही बेरोजगार कड़कड़ाती सर्दी में सो रहा हैं
कोई टेबल के नीचे सो रहा है तो कोई होर्डिंग्स के नीचे सो रहा है
लेकिन हारेंगे नहीं लड़ेंगे और जीतेंगे
अन्यथा हमारी लाशें ही राजस्थान आएगी pic.twitter.com/ubUS6Rzc5f
उपेन यादव ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर की सड़क पर कंपकंपाती सर्दी में राजस्थान के बेरोजगार युवा सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्वीट में उपेन यादव ने लिखा, देख लीजिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर की युवा बेरोजगारों की तस्वीरें, जहां भी जगह मिल रही है वहीं बेरोजगार कड़कड़ाती सर्दी में सो रहा हैं। कोई टेबल के नीचे सो रहा है तो कोई होर्डिंग्स के नीचे सो रहा है, हम लेकिन हारेंगे नहीं लड़ेंगे और जीतेंगे, अन्यथा हमारी लाशें ही राजस्थान आएंगी।
यूपी में नौकरियां देने का वादा, राजस्थान में हो रही वादाखिलाफी
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (आरबीईएम) के अध्यक्ष उपेन यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि हम वर्तमान में लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बाहर धरने पर बैठे हैं और अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है। हम पिछले 47 दिनों से जयपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हम प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलना चाहते हैं। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश में 20 लाख नौकरियां देगी। राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले हमने कांग्रेस को समर्थन दिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमसे किए गए वादे पूरे नहीं किए।
राजस्थान में किए गए अपने वादों को पूरा करें
उन्होंने कहा, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। इसके बावजूद वे बेरोजगार युवाओं से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं और इसके बजाय उत्तर प्रदेश के लोगों से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। पहले पार्टी को राजस्थान में किए गए अपने वादों को पूरा करना चाहिए।
अशोक गहलोत सरकार से बनवाना है कानून
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (आरबीईएम) के बैनर तले आयोजित विरोध- प्रदर्शन का उद्देश्य राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर राजस्थान में बेरोजगारों द्वारा की गई लंबे समय से चली आ रही मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाना है। प्रदर्शनकारियों की मांगों में कई सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां भी शामिल हैं, जिनके लिए भर्ती परीक्षाएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक ज्वॉइनिंग नहीं कराई गई। इसके अलावा, राज्य सरकार की नौकरियों के लिए रिक्तियों की संख्या में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न-पत्र लीक करने वालों के खिलाफ एक गैर-जमानती कानून तैयार करना शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।