Hindi News
›
Education
›
PSEB Result 2021 Punjab board to release Class V results on May 24 on pseb.ac.in
{"_id":"60a8ae1773803908cb193fdb","slug":"pseb-result-2021-punjab-board-to-release-class-v-results-on-may-24-on-pseb-ac-in","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड: 24 मई को जारी होगा पांचवीं का रिजल्ट, मार्च में हुई थी परीक्षा","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड: 24 मई को जारी होगा पांचवीं का रिजल्ट, मार्च में हुई थी परीक्षा
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Sat, 22 May 2021 12:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड पांचवीं कक्षा का रिजल्ट 24 मई को जारी करेगा।
पांचवीं कक्षा का रिजल्ट जूम पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी होगा।
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड पांचवीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट 24 मई को जारी करेगा। पांचवीं कक्षा का रिजल्ट पंजाब बोर्ड के चेयरमैन की तरफ से 24 मई दोपहर ढ़ाई बजे जारी किया जाएगा। पांचवीं का रिजल्ट जूम पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी होगा। बता दें कि पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च 2021 में हुई थी। रिजल्ट के जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं।
पांचवीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध होगा। छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर डालकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, पंजाबी और पर्यावरण विषय के लिए पांचवीं का रिजल्ट दो दिन बाद यानी कि 24 मई को बोर्ड की तरफ से जारी किया जाएगा।
इससे पहले बोर्ड ने दसवीं कक्षा और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया था।
ऐसे देख सकेंगे पंजाब बोर्ड का पांचवीं कक्षा का रिजल्ट
- सबसे पहले छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in है।
-यहां होम पेज पर ही छात्रों को पांचवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-छात्र जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे नया पेज खुलेगा।
-जहां छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालनी होगी।
-इसके बाद छात्रों का पांचवीं कक्षा का रिजल्ट खुल जाएगा।
-इस तरह छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिंट ले सकेंगे।
-ध्यान रहे कि पांचवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ही छात्र देख सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।