लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Gujarat Junior Clerk Recruitment Exam Postponed After GPSSB Paper Leak News in Hindi

GPSSB Clerk Exam 2023: जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा स्थगित, 15 गिरफ्तार

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली Published by: सौरभ पांडेय Updated Sun, 29 Jan 2023 09:09 PM IST
सार

GPSSB Clerk Exam Paper Leak: गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 

गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी।
गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी। - फोटो : ANI

विस्तार

गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद स्थगित कर दी गई है। परीक्षा बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि कनिष्ठ लिपिक (प्रशासनिक/लेखा) की परीक्षा 29 जनवरी को विभिन्न जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होनी थी। रविवार सुबह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ पर एक कॉपी और प्रश्न पत्र जब्त किया है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और उन्हें परीक्षा केंद्रों पर नहीं जाने की सूचना दी। वहीं सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।

एटीएस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार

गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने कहा कि गुजरात एटीएस पिछले पेपर लीक की घटनाओं से जुड़े लोगों पर लगातार नजर रख रही थी। वडोदरा से 15 आरोपियों को प्रश्नपत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद प्रश्नपत्र मूल प्रश्नपत्र से मेल खाते हैं। ओडिशा का रहने वाला आरोपी प्रदीप नाइक, जो पेपर लीक करने वाला था, दो आरोपियों केतन और भास्कर के संपर्क में था। ये दोनों पिछले पेपर लीक की घटनाओं से संबंधित हैं। 

एटीएस एसपी सुनील जोशी ने कहा कि गुजरात एटीएस ने हैदराबाद के एक व्यक्ति जीत नाइक को गिरफ्तार किया है, जो प्रश्न पत्र छापने का प्रभारी था और उसे यहां लाने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें पासवान के नेतृत्व में बिहार का एक गिरोह भी शामिल था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के प्रभारी अध्यक्ष संदीप कुमार ने पेपर लीक पर मामले में बताया कि पुलिस ने आज सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने पेपर लीक होने का खुलासा किया। अब तक 15 आरोपित पकड़े जा चुके हैं। यह एक संगठित गिरोह का काम लगता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;