Hindi News
›
Education
›
padmashri dr k k aggarwal death: Know about the renowned heart specialist and surgeon k k aggarwal cardiologist
{"_id":"60a36641936f26334f2932b1","slug":"padmashri-dr-k-k-aggarwal-death-know-about-the-renowned-heart-specialist-and-surgeon-k-k-aggarwal-cardiologist","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"K K Aggarwal Death: ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहते हुए भी की लोगों की मदद, जानिए कौन थे डॉ केके अग्रवाल","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
K K Aggarwal Death: ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहते हुए भी की लोगों की मदद, जानिए कौन थे डॉ केके अग्रवाल
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Tue, 18 May 2021 12:53 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मेडिकल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए साल 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही वर्ष 2005 में मेडिकल कैटेगरी के सर्वोच्च पुरस्कार डॉ बीसी रॉय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सोमवार की रात तकरीबन 11.30 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख डॉ केके अग्रवाल का निधन हो गया है। बता दें कि डॉ अग्रवाल ने 28 अप्रैल को ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था। तबीयत बिगड़ने के चलते कुछ दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। किंतु 17 मई को देर रात आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी गई कि डॉ केके अग्रवाल का कोरोना वायरस से निधन हो गया है।
ऑक्सीजन लगने के बावजूद देते रहे कोरोना से लड़ने के टिप्स
28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद भी डॉ अग्रवाल लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना से लड़ने के टिप्स दे रहे थे। एक वीडियो में तो वह ऑक्सीजन सप्लाई पर रहते हुए भी कोरोना महामारी से लड़ने की जानकारी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानिए कौन थे डॉ केके अग्रवाल जिन्होंने अपनी आखिरी सांस तक लोगों को लड़ना सिखाया।
Metabolic syndrome includes a cluster of conditions that increase the risk of heart disease, stroke and diabetes that can lead to sudden death in #COVID19
मध्यप्रदेश में रहने वाले एक परिवार के यहां जन्मे डाॅ केके अग्रवाल ने 1979 में नागपुर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस पढ़ाई पूरी की। साल 1983 में एमडी करने के बाद डाॅ अग्रवाल ने 2017 तक नई दिल्ली के मूलचंद मेडिसिटी में बतौर सीनियर कंसल्टेंट काम किया है। इस दौरान उन्होंने मेडिकल साइंसेज पर कई सारी किताबें लिखीं हैं। साल 2014 में डॉ अग्रवाल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष रूप में चुना गया।
2010 में पद्मश्री से किए गए सम्मानित
मेडिकल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए साल 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही वर्ष 2005 में मेडिकल कैटेगरी के सर्वोच्च पुरस्कार डॉ बीसी रॉय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें विश्व हिंदी सम्मान, राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार, फिक्की हेल्थ केयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड, डॉ डीएस मुंगेकर राष्ट्रीय आईएमए पुरस्कार और राजीव गांधी उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।
वैक्सीन पर पत्नी के खफा होने वाला वीडियो हुआ था वायरल
कोरोना काल में डॉ अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद करना शुरू किया। उन्होंने कोरोना क्या है से लेकर इसके इलाज तक की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई। 27 जनवरी को वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद भी उन्होंने लाइव आकर लोगों को इसके बारे में जागरूक किया। इसी दौरान उनकी पत्नी का कॉल आया और अकेले वैक्सीन लगवाने पर खफा पत्नी ने लाइव सेशन के दौरान ही उनकी क्लास लगा दी थी। यह वीडियो उस दौरान खूब वायरल हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।