Hindi News
›
Education
›
Over 58000 teaching, non-teaching posts vacant in KVs, Navodaya schools, higher education institutes
{"_id":"63e1019b172d747b1c3c2b1e","slug":"over-58000-teaching-non-teaching-posts-vacant-in-kvs-navodaya-schools-higher-education-institutes-2023-02-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sarkari Vacancy: केवी, नवोदय विद्यालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों में 58 हजार से ज्यादा पद खाली; संसद में जवाब","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Sarkari Vacancy: केवी, नवोदय विद्यालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों में 58 हजार से ज्यादा पद खाली; संसद में जवाब
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Mon, 06 Feb 2023 07:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sarkari Vacancy: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में 58,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण पद खाली हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की।
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, देश भर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में 58,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण पद खाली हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की। मंत्री ने बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में 12,099 शिक्षण पद और 1,312 गैर-शिक्षण पद रिक्त हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों के 3271 पद खाली हैं। आवासीय विद्यालयों में रिक्त गैर शिक्षक पदों की संख्या 1756 है। उच्च शिक्षा संस्थानों में सबसे अधिक रिक्त पद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हैं जहां 6,180 शिक्षण पद और 15,798 गैर-शिक्षण पद भरे जाने बाकी हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में 4,425 शिक्षण पद खाली हैं, जबकि 5,052 गैर-शिक्षण पद खाली हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 2,089 टीचिंग पोस्ट और 3,773 नॉन-टीचिंग पोस्ट खाली हैं। इसी तरह, भारतीय विज्ञान संस्थान और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में रिक्त शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों की संख्या 353 और 625 है।
भारतीय प्रबंधन संस्थानों में 1,050 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पद खाली हैं। सरकार ने कहा कि सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति और उन्नयन या नई धाराओं को मंजूरी देने के साथ-साथ छात्रों की संख्या में वृद्धि के कारण अतिरिक्त आवश्यकता के कारण रिक्तियां उत्पन्न होती हैं। सरकार ने कहा कि रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है और संबंधित संस्थान के प्रासंगिक भर्ती नियमों के प्रावधानों के अनुसार रिक्तियों को भरने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा अस्थायी अवधि के लिए शिक्षकों को भी अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिक्षण-सीखने की प्रक्रिया बाधित न हो। उन्होंने कहा कि फैकल्टी की कमी को पूरा करने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में विजिटिंग या एडजंक्ट फैकल्टी, एमेरिटस प्रोफेसर की भर्ती और नियुक्ति का प्रावधान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।