Hindi News
›
Education
›
nta released jee main session 1 results with upholds at jeemain.nta.nic.in
{"_id":"63e3961ff70ac56ac20096c3","slug":"nta-released-jee-main-session-1-results-with-upholds-at-jeemain-nta-nic-in-2023-02-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JEE Main Session 1 Results: एनटीए ने जारी किया जेईई-मेन जनवरी सेशन का रोका हुआ परिणाम, ऐसे करें चेक","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
JEE Main Session 1 Results: एनटीए ने जारी किया जेईई-मेन जनवरी सेशन का रोका हुआ परिणाम, ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Wed, 08 Feb 2023 06:02 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
JEE Main Session 1 Results 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया गया है।
JEE Main Session 1 Results 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया गया है। इन परिणामों में कई स्टूडेंट्स के परिणाम रोक लिए गए थे। विभिन्न कारणों से रोके गए इन परिणामों को बुधवार के दिन जारी कर दिया गया।
एनटीए ने नहीं बताया कोई कारण
जिन विद्यार्थियों के परिणाम रोके गए थे, उन्हें कोई कारण नहीं बताया गया था। कई विद्यार्थियों ने इस संबंध में एनटीए को ई-मेल भी किया था। इसके बाद बताया गया था कि इन छात्रों के लिए कमेटी चर्चा करेगी। संभवतः इस चर्चा के बाद ही देर रात परिणाम जारी कर दिए गए। रोके गए परिणाम जारी करने के बाद भी कई छात्र ये आरोप भी लगा रहे हैं कि उन्हें अपनी रिस्पांस शीट में दिए गए उत्तर एवं आंसर-की के मिलान से प्राप्तांकों के आधार पर एनटीए स्कोर नहीं मिला है। इन छात्रों के पास अपने रिस्पांस शीट, प्रश्न पेपर और फाइनल आंसर-की भी है, जिसके आधार पर एनटीए स्कोर तैयार किया गया है। ये छात्र ई-मेल के माध्यम से एनटीए को सूचित कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सभी विद्यार्थियों को अप्रैल परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। जेईई-मेन जनवरी की परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को अपने पुराने आवेदन नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से आवेदन करना होगा। इन्हें केवल आवेदन के दौरान परीक्षा केन्द्र भरकर परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा।
इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में जेईई-मेन जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें नए परीक्षार्थी के रूप में आवेदन करना होगा। इन छात्रों को आवेदन के तीनों चरणों को पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।