Hindi News
›
Education
›
Now to become Agniveer you have to first pass the online entrance exam
{"_id":"63df0d335766d4222a35370b","slug":"now-to-become-agniveer-you-have-to-first-pass-the-online-entrance-exam-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agniveer : अब अग्निवीर बनने के लिए पहले पास करनी होगी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा, आवेदन शुल्क 250 रुपये","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Agniveer : अब अग्निवीर बनने के लिए पहले पास करनी होगी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा, आवेदन शुल्क 250 रुपये
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 05 Feb 2023 07:28 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 11 मार्च तक लिए जाएंगे परीक्षा 12 अप्रैल को होगी। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है, और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे भी आवेदन कर सकेंगे। नियमों में बदलाव के बाद अब भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी।
सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करते हुए सेना से जुड़ना चाह रहे युवाओं के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन-सीईई) करवाने की घोषणा की है। यह परीक्षा पास करने के बाद ही अभ्यर्थी का फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा।
परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 11 मार्च तक लिए जाएंगे परीक्षा 12 अप्रैल को होगी। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है, और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे भी आवेदन कर सकेंगे। नियमों में बदलाव के बाद अब भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में सभी अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित केंद्रों पर सीईई होगी। इसमें पास होने पर दूसरे चरण में फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा। सेना द्वारा घोषित प्रक्रिया के अनुसार सीईई का आयोजन ऑनलाइन होगा।
इसका नोटिफिकेशन फरवरी के मध्य में जारी हो सकता है। पहले सीईई का आयोजन अप्रैल में 200 स्थानों पर होगा। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह बदलाव चयन के दौरान अभ्यर्थी के बौद्धिक पहलू पर ज्यादा ध्यान देने में मदद करेगा। साथ ही देश में बड़े स्तर पर युवाओं को परीक्षा में शामिल होने का भी मौका मिलेगा।
आवेदन शुल्क 250 रुपये
ऑनलाइन आवेदन के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपना नाम वेबसाइट डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन पंजीकृत करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च के बाद बंद कर दी जाएगी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडसमैन आठवीं पास के पद सभी आर्म्ड फोर्स के लिए हैं, जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।