लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   NEET PG Exam Toppers Feliciation: Mandaviya to Felicitate Top 25 Rank Holders Each in Medicine, Dental Courses

NEET PG 2022: पहली बार नीट पीजी टॉपर्स का होगा सम्मान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शीर्ष 25 संग करेंगे 'भोज संवाद'

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Thu, 30 Jun 2022 05:58 PM IST
सार

NEET PG Exam 2022 Toppers Feliciation: पहली बार होने जा रहे इस समारोह के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री न केवल नीट पीजी परीक्षा 2022 के शीर्ष 25 रैंक पाने वाले मेधावी चिकित्सकों से संवाद करेंगे बल्कि उनका सम्मान भी किया जाएगा। 

NEET PG Exam Toppers Feliciation: Mandaviya to Felicitate Top 25 Rank Holders Each in Medicine, Dental Courses
मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

NEET PG 2022 Toppers Feliciation: देश में पहली बार नीट परीक्षा टॉपर्स का सम्मान होने जा रहा है। यह पहल स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से की गई है।


पहली बार होने जा रहे इस समारोह के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री न केवल नीट पीजी परीक्षा 2022 के शीर्ष 25 रैंक पाने वाले मेधावी चिकित्सकों से संवाद करेंगे बल्कि उनका सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन भी होगा। 

एक जून को जारी हुए थे नीट पीजी 2022 के परिणाम

एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह पहली बार है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल करने वालों चिकित्सकों को सम्मानित करेंगे। 

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड यानी एनबीईएमएस ने नीट पोस्ट ग्रेजुएट 2022 के परिणाम एक जून, 2022 को घोषित किए थे। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा यानी नीट पोस्ट ग्रेजुएट 2022 का आयोजन देश भर में कुल 849 केंद्रों पर किया गया था। स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,82,318 चिकित्सा स्नातकों ने नीट पीजी की परीक्षा दी थी। 
 

रिकॉर्ड 10 दिन में जारी हुए थे नीट पीजी 2022 के परिणाम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इससे पहले रिकॉर्ड 10 दिन में परिणाम घोषित करने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination in Medical Sciences) की सराहना करते हुए बधाई दी थी। हाल ही में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उपरोक्त घोषणा करते हुए कहा कि शीर्ष रैंक धारकों को सम्मानित करने के साथ ही वे मेधावी छात्रों के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।  

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर होगा कार्यक्रम

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा, जो एम्स सहित देश भर के सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में मनाया जाएगा। साथ ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एक जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय स्तर पर जाने-माने चिकित्सकों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed