लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   NEET MDS 2023 Exam NBE Opens Application Edit Correction Window at nbe.edu.in

NEET MDS 2023 Edit Window: नीट एमडीएस के लिए आवेदन संशोधन आज से, पांच फरवरी तक है सुधार का मौका

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Thu, 02 Feb 2023 01:09 PM IST
सार

NEET MDS 2023 Correction Window: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) के लिए पहले से ही भरे गए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आवेदन फॉर्म के विवरण को सही करने के लिए ऑनलाइन आवेदन संशोधन विंडो खोली जा रही है।

नीट एमडीएस (NEET MDS)
नीट एमडीएस (NEET MDS) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

NEET MDS 2023 Exam Application Edit Window: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) के लिए पहले से ही भरे गए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आवेदन फॉर्म के विवरण को सही करने के लिए ऑनलाइन आवेदन संशोधन विंडो खोली जा रही है। उम्मीदवार जो पहले से ही नीट एमडीएस 2023 (NEET MDS) में पंजीकृत हैं, आधिकारिक वेबसाइट- nbe.edu.in पर आवेदन पत्र को संपादित और संशोधित कर सकते हैं। नीट एमडीएस 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो दो फरवरी को दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएगी।  

NEET MDS 2023 नया आवेदन स्वीकार नहीं

नीट एमडीएस एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने की आखिरी तारीख पांच फरवरी, 2023 है। अब कोई नया आवेदन पंजीकृत नहीं किया जा सकता है और न ही परीक्षा शुल्क का भुगतान संपादन विंडो के दौरान किया जा सकता है। हालांकि, एनबीई द्वारा एक बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी में परिवर्तन के मामले में आवश्यक शेष शुल्क और / या पीडब्ल्यूडी स्थिति का भुगतान संपादन विंडो के दौरान किया जा सकता है। 

 

NEET MDS 2023 क्या-क्या बदल सकेंगे?

नीट एमडीएस 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी और अपलोड किए गए दस्तावेजों में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, उम्मीदवार का नाम, परीक्षण शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी संपादित नहीं किया जा सकता है। एनबीई ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों ने नीट 2023 एमडीएस आवेदन पत्र में निर्धारित इमेज अपलोड निर्देशों के अनुसार अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और/या अंगूठे के निशान अपलोड नहीं किए हैं।

 

NEET MDS 2023 श्रेणी बदलने पर हजार रुपये शुल्क

ऐसे उम्मीदवारों को एडिट विंडो के दौरान अपने आवेदन पत्र में छवियों को सुधारने की आवश्यकता होगी। नीट एमडीएस 2023 के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि श्रेणी और/या पीडब्ल्यूडी स्थिति सहित भुगतान पर निर्भर क्षेत्रों में किए गए परिवर्तनों के मामले में उम्मीदवार को 1,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने की आवश्यकता होती है, ऐसे परिवर्तन शेष शुल्क के सफल भुगतान के बाद ही स्वीकार किए जाएंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;