विस्तार
India's First National Assessment Regulator PARAKH on the Way: एनसीईआरटी ने एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस (ETS) के साथ भागीदारी की है, जो भारत के पहले राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक - परख की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है। ईटीएस अभी देश में TOEFL, TOEIC और GRE जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं आयोजित करती है। राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पिछले महीने ही परख (PARAKH) को अधिसूचित किया था।