विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Naukri JobSpeak Index MAY 2023 Report Out Oil Gas Sector Jobs Pharma And Banking Growth Much Faster

Naukri JobSpeak 2023: भर्तियों में ऑयल एंड गैस और रियल एस्टेट का दबदबा; बैंकिंग और फार्मा सेक्टर भी हैं आगे

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Tue, 06 Jun 2023 11:18 PM IST
सार

Naukri JobSpeak Index MAY 2023: भारत में व्हाइट-कॉलर (प्रमुख पदों) की नियुक्तियों पर जारी होने वाले नौकरीजॉबस्पीक इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट आ गई है। मई माह 2023 की रिपोर्ट में इंडेक्स 2849 पर रहा, जोकि पिछले महीने से पांच फीसदी बढ़ा है और मई 2022 की अपनी वैल्यू 2863 से मामूली कम कहें या लगभग समान है।

Naukri JobSpeak Index MAY 2023 Report Out Oil Gas Sector Jobs Pharma And Banking Growth Much Faster
ओएनजीसी अपतटीय बॉम्बे हाई फील्ड - फोटो : ओएनजीसी

विस्तार
Follow Us

Naukri JobSpeak Index MAY 2023: भारत में व्हाइट-कॉलर (प्रमुख पदों) की नियुक्तियों पर जारी होने वाले नौकरीजॉबस्पीक इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट आ गई है। मई माह 2023 की रिपोर्ट में इंडेक्स 2849 पर रहा, जोकि पिछले महीने से पांच फीसदी बढ़ा है और मई 2022 की अपनी वैल्यू 2863 से मामूली कम कहें या लगभग समान है।


इंडेक्स में तुलनात्मक रूप से समान वृद्धि विभिन्न सेक्टर्स और भौगोलिक क्षेत्रों में नियुक्ति के ट्रेंड का मजबूत रुझान दिखाती है। नौकरी डॉट कॉम के सीबीओ पवन गोयल ने कहना है कि प्रमुख पदों पर नियुक्ति में कई सेक्टर्स जैसे कि रियल एस्टेट, बैंकिंग, ऑयल एण्ड गैस और फार्मा में हुई बढ़ोतरी भारतीय अर्थव्यवस्था का विकासपरक और विविधतापूर्ण स्वभाव दिखाती है। हालिया रिपोर्ट, पिछले साल की तुलना में नई नौकरियों मे 31 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी के साथ, ऑयल एंड गैस सेक्टर को साफ तौर से नियुक्तियों के हॉटस्पॉट के रूप में उभरता हुआ बता रही है, जबकि आईटी सेक्टर में नियुक्तियां मई 2022 के अपने स्तर से 23 फीसदी कम होना दर्शा रही है।  

Naukri JobSpeak Index: मई 2023 में इन सेक्टर में तेज रही भर्ती बढ़ोतरी

पिछले कुछ महीनों में नई नौकरियों में सालाना 10-20 फीसदी की बढ़ोतरी की तुलना में 31 फीसदी की वृद्धि के साथ ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी से भर्ती गतिविधियां जारी रही हैं। इसका श्रेय ऊर्जा सुरक्षा और रिफाइनरी के विस्तार पर नए तरीके से केन्द्रित होने को दिया जा सकता है। जिन भूमिकाओं की मांग में उल्लेखनीय बढ़त हुई, उनमें प्रोडक्शन इंजीनियर्स, प्रोसेस इंजीनियर्स और क्वालिटी ऑडिटर्स शामिल हैं। महत्वपूर्ण शहरों, जैसे कि हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में मध्यम से लेकर वरिष्ठ भूमिकाओं के लिए नियुक्ति में उल्लेखनीय उछाल देखा गया है।

 

Naukri JobSpeak Index रियल एस्टेट और बैंकिंग सेक्टर्स भी सकारात्मक

रियल एस्टेट और बैंकिंग सेक्टर्स ने नियुक्ति के मामले में सकारात्मक रुझान दिखाना जारी रखा और पिछले साल की मई की तुलना में नियुक्ति की गतिविधियों में क्रमश: 22 फीसदी और 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। रियल एस्टेट सेक्टर में निर्माण से जुड़ी भूमिकाओं, जैसे कि इंफ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर की मांग बढ़ी है। 

 

Naukri JobSpeak Index कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद में रियल एस्टेट और बैंक नौकरियां ज्यादा

वहीं, बैंकिंग सेक्टर में रिलेशनशिप मैनेजर्स और क्रेडिट एनालिस्ट्स की भूमिकाओं के लिए भी मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली। क्षेत्र के संदर्भ में कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद ने रियल एस्टेट और बैंकिंग की नौकरियों में सबसे ज्यादा वृद्धि की, जहां 12 साल या ज्यादा के अनुभव वाले वरिष्ठ पेशेवरों की मांग सबसे ज्यादा रही।

 

Naukri JobSpeak Index फार्मा सेक्टर में बीते साल से 11 फीसदी वृद्धि

फार्मा सेक्टर एक अन्य अच्छी जगह के रूप में उभरा, जिसने पिछले साल की मई की तुलना में नियुक्ति की गतिविधि में सम्मानजनक 11 फीसदी वृद्धि दर्ज की। इस सेक्टर में उच्च भूमिकाओं, जैसे कि फार्मा प्रोडक्ट मैनेजर्स और क्लिनिकल असिस्टेन्ट्स ने वृद्धि को बढ़ावा किया। खासकर मुंबई और चेन्नई में मांग ज्यादा रही और मध्यम स्तर के पेशवर सबसे ज्यादा मांग में रहे। ऑटोमोबाइल और हॉस्पिटेलिटी उन दूसरे सेक्टरों में शामिल थे, जहां पिछले साल की मई की तुलना में सृजित हुए नए रोजगारों में क्रमश: 10 फीसदी और 8 फीसदी वृद्धि के साथ नियुक्ति के सकारात्मक रुझान रहे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें