Hindi News
›
Education
›
Mumbai Police SIT found a note in IIT Bombay Student Darshan Solanki Suicide Case
{"_id":"64219f2bc062c3ee8f011075","slug":"mumbai-police-sit-found-a-note-in-iit-bombay-student-darshan-solanki-suicide-case-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IIT Bombay: आईआईटी छात्र दर्शन सोलंकी का सुसाइड नोट मिला, एसआईटी बोली- प्रताड़ित किया गया, धमकियां भी मिलीं","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
IIT Bombay: आईआईटी छात्र दर्शन सोलंकी का सुसाइड नोट मिला, एसआईटी बोली- प्रताड़ित किया गया, धमकियां भी मिलीं
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Mon, 27 Mar 2023 07:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
IIT Bombay: मुंबई पुलिस एसआईटी ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक दर्शन सोलंकी ने साथी और वरिष्ठ छात्रों पर उसे परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
आईआईटी बॉम्बे के 18 वर्षीय छात्र की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल को सुसाइड नोट मिला है। मुंबई पुलिस एसआईटी ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक दर्शन सोलंकी ने साथी और वरिष्ठ छात्रों पर उसे परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
आत्महत्या के कारणों में जातिगत टिप्पणियां भी
जांच के बाद, मुंबई पुलिस एसआईटी ने खुलासा किया कि उनकी आत्महत्या के कारणों में से एक उन पर जातिगत टिप्पणियां भी हैं, पुलिस उन छात्रों से पूछताछ करेगी जिनके नाम सुसाइड नोट में हैं।
Mumbai Police SIT found a suicide note in which the deceased (18-yr-old student of IIT Bombay) accused one student of harassing and threatening him. After the investigation, SIT revealed one of the reasons behind his suicide is caste remarks on him, police will question the… https://t.co/N2Itadt8ms
18 वर्षीय दर्शन सोलंकी ने रविवार, 12 फरवरी, 2023 को आईआईटी के पवई परिसर में कथित तौर पर एक छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। दाखिले के तीन माह के भीतर ही हुई इस घटना पर परिवार ने साजिश का संदेह जताया था। हालांकि, उस वक्त एक छात्र समूह ने आरोप लगाया था कि कैंपस में अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ भेदभाव ने उसे आत्महत्या के लिए परेशान किया था।
जिग्नेश मेवाणी ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र
गुजरात कांग्रेस के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिख कर एसआईटी जांच की मांग की थी। मेवाणी ने कहा कि आईआईटी बॉम्बे में बीटेक कैमिकल ब्रांच के प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी की मौत आत्महत्या थी या हत्या या रैगिंग के दौरान जाति आधारित भेदभाव का नतीजा है, यह पता लगाने के लिए एक एसआईटी जांच आवश्यक है। हालांकि, आईआईटी बॉम्बे प्रशासन ने संस्थान में रैगिंग, जातिगत पूर्वाग्रह के आरोपों को खारिज कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।