Hindi News
›
Education
›
MP Higher Education Department Exam UG final year and PG fourth semester exam in June with open book pattern
{"_id":"6092d6ef8ebc3e8dbb659765","slug":"mp-higher-education-department-exam-ug-final-year-and-pg-fourth-semester-exam-in-june-with-open-book-pattern","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोरोना इफेक्ट : यहां जून में इस तरह होंगी यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
कोरोना इफेक्ट : यहां जून में इस तरह होंगी यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 05 May 2021 11:06 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जहां कई राज्यों में लगातार परीक्षाएं टाली जा रही हैं तो वहीं, कुछ राज्यों में परीक्षाओं के आयोजन के नए -नए तरीके खोजे जा रहे हैं।
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के भयावह प्रकोप के कारण शिक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रही है। जहां कई राज्यों में लगातार परीक्षाएं टाली जा रही हैं तो वहीं, कुछ राज्यों में परीक्षाओं के आयोजन के नए -नए तरीके खोजे जा रहे हैं।
महामारी की दूसरी लहर के चलते पूर्व में आगे बढ़ाई गई यूजी फाइनल और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को जून में परीक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए है।
अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही इन परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी किया जा सकता है। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षाएं जून के दूसरे व तीसरे सप्ताह में करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को पांच दिन के भीतर प्रश्नों के आंसर लिखकर कॉपियां जमा करना होगी। फिलहाल, विश्वविद्यालय अगले सप्ताह ऑनलाइन बैठक कर सकता है। जानकारी के अनुसार, सूबे में परीक्षाओं का आयोजन ओपन बुक पद्धति से किया जा सकता है। इस संबंध में तैयारियां जारी हैं।
बता दें कि सूबे में अप्रैल में होने वाली ऑफलाइन परीक्षाएं कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित हो गई थीं। अब बीए, बीकॉम, बीएससी फाइनल ईयर, एमए, एमकॉम और एमएससी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी। विभाग ने जून में परीक्षा और जुलाई में रिजल्ट देने पर जोर दिया है।
ताकि अगस्त से कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश शुरू किए जा सके। विभाग के मुताबिक स्नातक प्रथम-दूसरे स्तर के बाद के ईयर व पीजी दूसरे वर्ष की परीक्षा जुलाई में करवाने के निर्देश दिए है। विभाग ने मुख्य परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने का कहा है।
डीएवीवी, इंदौर के अधिकारियों के मुताबिक अगले सप्ताह आनलाइन बैठक बुलाकर परीक्षा और रिजल्ट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएगी। इस बार, विश्वविद्यालय द्वारा करीब 55 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर पेपर तैयार कर लिए गए है। बताया जाता है कि विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका अपने कॉलेजों में जमा करना होगी। अधिक जानकारी के लिए यह आदेश पढ़ें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।