Hindi News
›
Education
›
KVS Class 1 Admission Registration begins on kvsangathan.nic.in know Important Dates KV Admission
{"_id":"6421a928420a77370e0e6576","slug":"kvs-class-1-admission-registration-begins-on-kvsangathan-nic-in-know-important-dates-kv-admission-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"KVS Admission 2023: अभिभावक ध्यान दें... केवीएस पहली कक्षा में दाखिलों के लिए आवेदन शुरू, जानें कब-क्या होगा?","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
KVS Admission 2023: अभिभावक ध्यान दें... केवीएस पहली कक्षा में दाखिलों के लिए आवेदन शुरू, जानें कब-क्या होगा?
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Mon, 27 Mar 2023 08:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
KVS Class 1 Admission Start: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की ओर से सोमवार, 27 मार्च से अपने स्कूल यानी केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
KVS Admission 2023 Important Dates: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की ओर से सोमवार, 27 मार्च से अपने स्कूल यानी केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ऐसे माता-पिता और अभिभावक जो अपने नौनिहालों को केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भर दें। बच्चों की ओर से अभिभावकों को ही केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर फॉर्म जमा करने होंगे।
KVS Admission 2023: 17 अप्रैल आखिरी तिथि, 20 को आएगी पहली सूची
पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार, केवीएस पहली कक्षा के लिए प्रवेश पंजीकरण 17 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगा। केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों में से अंतरिम चयन के आधार पर पहली प्रतीक्षा सूची 20 अप्रैल, 2023 को जारी होगी और प्रवेश 21 अप्रैल, 2023 से शुरू होगा।
KVS Admission 2023: सीटें खाली रहीं तो दूसरी और तीसरी सूची भी आएगी
अगर केंद्रीय विद्यालयों में सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी सूची 28 अप्रैल, 2023 को और तीसरी सूची 04 मई, 2023 को जारी की जाएगी। कक्षा दो और कक्षा 11वीं को छोड़कर अन्य में प्रवेश के लिए पंजीकरण तीन अप्रैल, 2023 से 12 अप्रैल, 2023 तक किया जाएगा। यह ऑफलाइन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विस्तृत शेड्यूल देखें।
KVS Admission 2023: पहली कक्षा में प्रवेश के लिए एप बनाया
केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रवेश अधिसूचना के अनुसार, पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष है। इस आयु सीमा को निर्धारित करने की गणना तारीख 31 मार्च, 2023 के दिन पर होगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कहा था कि पहली कक्षा में प्रवेश के लिए एक एप बनाया है, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह एप एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।