Hindi News
›
Education
›
JEECUP 2023 Last Date to apply UPJEE Polytechnic Engineering Management Diploma Admissions
{"_id":"6484415db87a6aa72306474c","slug":"jeecup-2023-last-date-to-apply-upjee-polytechnic-engineering-management-diploma-admissions-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JEECUP 2023: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक में आवेदन का आखिरी मौका, संयुक्त प्रवेश परीक्षा जुलाई में होगी","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
JEECUP 2023: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक में आवेदन का आखिरी मौका, संयुक्त प्रवेश परीक्षा जुलाई में होगी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 10 Jun 2023 06:04 PM IST
UPJEE Polytechnic JEECUP 2023 Registration Last Date: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-पॉलिटेक्निक यानी यूपीजेईई-(P) (UPJEE (P)) एवं पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार, 10 जून को खत्म हो रही है।
UPJEE Polytechnic JEECUP 2023 Last Date
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
UPJEE Polytechnic Admission JEECUP 2023 Application Registration Last Date: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-पॉलिटेक्निक यानी यूपीजेईई-(P) (UPJEE (P)) एवं पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार, 10 जून को खत्म हो रही है।
इससे पहले अंतिम तिथि को दो से तीन बार आगे बढ़ाया जा चुका है। उम्मीदवार यूपीजेईई (UPJEE) पॉलिटेक्निक के लिए jeecup.admissions.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
UPJEE पॉलिटेक्निक परीक्षा अब जुलाई 2023 में आयोजित की जानी है। UPJEE परीक्षा की तारीखों की घोषणा उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) के द्वारा जल्द की जाएगी। JEECUP की नई अधिसूचना के अनुसार, 11 जून से 15 जून तक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। वहीं, 15 जून से 26 जून तक उम्मीदवार को रोल नंबर आवंटन और परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जाएगा।
JEECUP UP JEE 2023 आवेदन प्रक्रिया के आसान चरण
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
चरण 2: अपने नाम और संपर्क विवरण के साथ स्वयं को रजिस्टर करें।
चरण 3: आवेदन के लिए योग्यता और संपर्क संबंधी आवश्यक विवरण भरें।
चरण 4: अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
चरण 5: अपने आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक जांच कर सबमिट कर दें।
चरण 6: उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर लें।
JEECUP UP JEE इंजीनियरिंग और प्रबंधन डिप्लोमा के लिए दाखिला-परीक्षा
UPJEE 2023 का आयोजन इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट और पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है। यूपी जेईई 2023 मेरिट लिस्ट जेईई सीयूपी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी और निजी और सरकारी कॉलेजों सहित संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों में कार्यक्रमों का आवंटन शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय आवेदकों को यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरते समय अपने समूह को निर्दिष्ट करना आवश्यक होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।