Hindi News
›
Education
›
JEE Mains 2023 Admit Card Out for 28-29-30 January Exam jeemain.nta.nic.in
{"_id":"63d3abd0fb61a2199d100be9","slug":"jee-mains-2023-admit-card-out-for-28-29-30-january-exam-jeemain-nta-nic-in-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JEE Main 2023: 28 से 30 जनवरी तक के लिए प्रवेश-पत्र जारी, परीक्षा के दौरान आए समस्या तो करें यह काम","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
JEE Main 2023: 28 से 30 जनवरी तक के लिए प्रवेश-पत्र जारी, परीक्षा के दौरान आए समस्या तो करें यह काम
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 27 Jan 2023 04:56 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
JEE Main Admit Card 2023 Out: 29 एवं 30 जनवरी को दो लाख 87 हजार पंजीकृत विद्यार्थी देश के 278 शहरों के 507 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। ऐसे में प्रत्येक दिन करीब 1.40 लाख विद्यार्थी जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं।
JEE Main 2023 Exam Admit Card Released: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की परीक्षा 24 जनवरी व 25 जनवरी के बाद अब 28 जनवरी से पुनः शुरू होने जा रही है। परीक्षा को लेकर 27 जनवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नोटिस जारी किया गया, जिसमें आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई। ऐसे विद्यार्थी जिनकी परीक्षा 28, 29 व 30 जनवरी को है, वे जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना एप्लीकेशन नंबर एवं जन्म दिनांक के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Main 28 जनवरी को होगी बीआर्क की परीक्षा
जेईई मेन की आगामी दिनों में परीक्षा 28, 29, 30, 31 जनवरी व एक फरवरी को होने जा रही है। 28 जनवरी को दोपहर की शिफ्ट में बीआर्क परीक्षा देश के 285 शहरों के 343 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें 46 हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। इसके बाद बीई-बीटेक की परीक्षा 29 जनवरी से एक फरवरी के मध्य रोजाना दो शिफ्टों में संपन्न होगी।
JEE Main दो लाख 87 हजार छात्र देंगे परीक्षा
29 एवं 30 जनवरी को दो लाख 87 हजार पंजीकृत विद्यार्थी देश के 278 शहरों के 507 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। ऐसे में प्रत्येक दिन करीब 1.40 लाख विद्यार्थी जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं। इसके साथ ही प्रत्येक शिफ्ट में करीब 70 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं। इस तरह कुल 12 शिफ्टों में हो रही बीई-बीटेक परीक्षा के लिए 8.50 लाख अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। विद्यार्थी जिनकी परीक्षाएं 31 जनवरी एवं एक फरवरी को है, उन्हें अपने प्रवेश पत्रों का इंतजार करना होगा, संभवतः इन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 28 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे।
JEE Main परीक्षा देने के दौरान समस्या आए तो ये करें
कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कुछ विद्यार्थी ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें परीक्षा के दौरान तकनीकी बाधाओं का सामना करना पड़ जाता है तो परीक्षा केंद्र पर उपस्थित एनटीए कॉर्डिनेटर एवं परीक्षा हॉल में उपस्थित पर्यवेक्षक को तुरंत अवगत करवाना चाहिए। विद्यार्थियों का तकनीकी खामी के कारण जितना समय खराब होता है तो एनटीए द्वारा उतना ही समय अतिरिक्त दिया जाता है।
JEE Main जुड़वां व डुप्लीकेट क्रेडेंशियल के कारण रोके प्रवेश पत्र
आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा जिन विद्यार्थियों की परीक्षा 28 से 30 जनवरी के मध्य होने जा रही है एवं उनमें से कुछ के प्रवेश पत्र डुप्लीकेट क्रेडिंशियल की वजह से रोक लिए गए हैं, उनके कैंडिडेचर का स्पष्टीकरण लेकर प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। इससे संबंधित विद्यार्थियों को स्वयं की ई-मेल आईडी पर सूचित कर उनसे अपने कैंडिडेचर का स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। एनटीए स्पष्टीकरण से संतुष्ट होकर विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर रहा है, जुड़वां व डुप्लीकेट क्रेडेंशियल वाले विद्यार्थी अपनी ई-मेल पर नजर रखें और ई-मेल नहीं आने की स्थिति में एनटीए को सूचित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।