Hindi News
›
Education
›
JEE Main 2023 Exam on 1st Feb will Clashed with Bihar Board 12th Exam Students in Stress
{"_id":"63d79235c619ec6a3d006e3a","slug":"jee-main-2023-exam-on-1st-feb-will-clashed-with-bihar-board-12th-exam-students-in-stress-2023-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JEE Main 2023: बिहार के विद्यार्थियों की बढ़ी परेशानी, एक फरवरी को बोर्ड परीक्षा से टकराएगा जेईई मेन का पेपर","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
JEE Main 2023: बिहार के विद्यार्थियों की बढ़ी परेशानी, एक फरवरी को बोर्ड परीक्षा से टकराएगा जेईई मेन का पेपर
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Mon, 30 Jan 2023 03:17 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
JEE Main Exam 2023 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का पहला चरण यानी जनवरी सेशन समाप्त होने को है। इसके दो दिन 31 जनवरी व एक फरवरी को होने वाली परीक्षा बची है। एनटीए की ओर से इन दोनों दिन होने वाले पेपर के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं।
JEE Main 2023 Exam: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का पहला चरण यानी जनवरी सेशन समाप्त होने को है। इसके दो दिन 31 जनवरी व एक फरवरी को होने वाली परीक्षा बची है। एनटीए की ओर से इन दोनों दिन होने वाले पेपर के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ये एडमिट कार्ड जारी करने के बाद हजारों विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन कई विद्यार्थी अभी भी ऐसे हैं जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं। इनके अलावा बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की भी समस्या बढ़ गई है, क्योंकि 30 व 31 जनवरी को उनकी परीक्षाएं नहीं हैं लेकिन एक फरवरी को होने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा से जेईई मेन का पेपर टकरा रहा है।
JEE MAIN अगली परीक्षा 31 जनवरी व एक फरवरी को
करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बीई, बीटेक के लिए जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी व 25 जनवरी के बाद अब 29 जनवरी से पुनः शुरू हुई है। 28 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा एक पारी में हुई थी। एनटीए की ओर से 29 व 30 जनवरी के दिन होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का दावा किया था, जिनकी पूर्व में 29 व 30 जनवरी को होनी परीक्षा थी। आगामी दिनों में जेईई मेन की परीक्षा 31 जनवरी व एक फरवरी को होने जा रही है। पंजीकृत विद्यार्थी देश के 278 शहरों के 507 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इसके साथ ही प्रत्येक शिफ्ट में करीब 70 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं।
आहूजा ने बताया कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं एक फरवरी, दो फरवरी, तीन फरवरी को भी है। एनटीए द्वारा अभी तक इन स्टूडेंट्स की एक फरवरी की जेईई परीक्षा तिथि में बदलाव नहीं किया गया है। आगे की डेट जो रिजर्व रखी गई है वे दो और तीन फरवरी है। इन सभी तिथियों पर बिहार बोर्ड की परीक्षाएं होनी है। ऐसे में अब तक जिन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं और वे बिहार बोर्ड से हैं तो उनके लिए परेशानी बढ़ गई है।
JEE MAIN विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की उम्मीद
इन विद्यार्थियों द्वारा चारों चुने हुए विकल्पों में से परीक्षा केंद्र और तारीख बदलने के लिए एनटीए को सूचित किया गया है। इसके बाद एनटीए द्वारा ई-मेल के माध्यम से ही इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्वासन दिया गया और ई-मेल में इन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जल्द जारी करने की बात कही गई। इसके बाद 31 जनवरी व एक फरवरी के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अधिकांश विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।