Hindi News
›
Education
›
Include more millets, coarse grains in diet of school children under PM POSHAN Scheme: Parl Panel to Centre
{"_id":"642307ff78b91c395e0d80a7","slug":"include-more-millets-coarse-grains-in-diet-of-school-children-under-pm-poshan-scheme-parl-panel-to-centre-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PM POSHAN Scheme: संसदीय समिति की सिफारिश, कहा- स्कूली बच्चों के आहार में ज्यादा शामिल करें बाजरा और मोटा अनाज","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
PM POSHAN Scheme: संसदीय समिति की सिफारिश, कहा- स्कूली बच्चों के आहार में ज्यादा शामिल करें बाजरा और मोटा अनाज
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Tue, 28 Mar 2023 09:00 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
PM POSHAN Scheme: एक संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि केंद्र को पीएम पोषण योजना के तहत स्कूल जाने वाले बच्चों के आहार में अधिक बाजरा और मोटे अनाज शामिल करने चाहिए।
PM POSHAN Scheme: एक संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि केंद्र को पीएम पोषण योजना के तहत स्कूल जाने वाले बच्चों के आहार में अधिक बाजरा और मोटे अनाज शामिल करने चाहिए। यह नोट किया गया कि स्कूलों में छात्रों के नामांकन में वृद्धि हुई है और सिफारिश की गई है कि शिक्षा मंत्रालय को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बजट आवंटन में आवश्यक वृद्धि करके छात्रों की बढ़ी हुई संख्या को पीएम पोषण योजना के तहत कवर किया जाए। यह उत्साहजनक रूप से स्पष्ट है कि 2021-22 में बच्चों के नामांकन में 11.80 करोड़ से 12.21 करोड़ की वृद्धि हुई है।
ये हैं संसदीय समिति की सिफारिशें
संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नामांकित छात्रों की बढ़ी हुई संख्या भी पीएम पोषण योजना के दायरे में आ जाए और बजट प्रतिवेदन आवंटन, छात्र डेटा और नीति के दायरे में आवश्यक बढ़ोतरी हो। समिति ने सुझाव दिया है कि विभाग को विशेष रूप से योजना के तहत बाजरा (श्रीअन्न) को शामिल करने के मद्देनजर एक स्वतंत्र एजेंसी के साथ समन्वय में एक नया सर्वेक्षण या मूल्यांकन करना चाहिए, ताकि पीएम पोषण योजना को बेहतर तरीके से लगातार लागू किया जा सके। रिपोर्ट में कहा गया कि यह दृढ़ता से अनुशंसा की जाती है कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत देश के स्कूल जाने वाले बच्चों के आहार में विभाग को अधिक बाजरा और मोटा अनाज शामिल हो।
11.80 करोड़ बच्चों को मिलता है लाभ
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग पीएम पोषण योजना का संचालन करता है, जिसके तहत राज्यों को कक्षा एक से आठवीं तक के पात्र बच्चों और बालवाटिका (कक्षा एक से नीचे) के पात्र बच्चों को एक गर्म पका भोजन उपलब्ध कराने के लिए धन उपलब्ध कराया जाता है। पीएम पोषण योजना से देश के 11.20 लाख सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 11.80 करोड़ बच्चों को लाभ मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।