Hindi News
›
Himachal Pradesh
›
HPBOSE 10th Result 2022 Declared at hpbose.org know passing percentage and toppers here sarkari result
{"_id":"62bbe58d1be3bd27a815ce63","slug":"hpbose-10th-result-2022-declared-at-hpbose-org-know-passing-percentage-and-toppers-here-sarkari-result","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"HPBOSE 10th Result: हिमाचल बोर्ड दसवीं का परिणाम जारी, यहां जानें पास प्रतिशत और टॉपर्स","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
HPBOSE 10th Result: हिमाचल बोर्ड दसवीं का परिणाम जारी, यहां जानें पास प्रतिशत और टॉपर्स
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुभाष कुमार
Updated Wed, 29 Jun 2022 03:53 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने राज्य में दसवीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 26 मार्च, 2022 से लेकर 13 अप्रैल, 2022 तक किया था।
HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी HPBOSE ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। परिणाम को आज सुबह 11 बजे के बाद प्रेस कांफ्रेंस के बाद ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। अब छात्र अपना परिणाम हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम को चेक करने के लिए छात्रों को उनके प्रवेश पत्र पर दिए गए रोल नंबर, पंजीयन क्रमांक और जन्मतिथि जैसी जानकारियों का प्रयोग करना होगा। आइए जानते हैं क्या रहा हिमाचल बोर्ड 10वीं का परिणाम...
HPBOSE 10th Result 2022: क्या रहा पास प्रतिशत?
हिमाचल बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 87.5 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में 90375 छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 78573 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 1409 छात्र कंपार्टमेंट की श्रेणी में आए हैं। 612 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण होने वालों में 47024 छात्र जबकि 43351 छात्राएं शामिल हैं।
HPBOSE 10th Result 2022: दसवीं में दो टॉपर
टॉपर की बात करें तो इस साल राज्य को दो टॉपर प्राप्त हुए हैं। मंडी की प्रियंका और देवांगी शर्मा दोनों ने ही परीक्षा में टॉप किया है। इन दोनों को 99 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। दोनों को 700 में से 693 अंक मिले हैं। अमर उजाला की ओर से सभी को शुभकामनाएं। हिमाचल बोर्ड दसवीं में कुल 78,573 छात्र पास हुए हैं। बता दें कि टॉप 10 में कुल 77 छात्र शामिल हैं। इनमें 67 लड़कियां हैं और 10 लड़के हैं।
दूसरे और तीसरे पर ये रहे
मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे बिलासपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हटवार के छात्र आदित्य सांख्यान ने 98.86 फीसदी (692/700) अंक हासिल किए हैं। मेरिट में तीसरे स्थान पर दो छात्राओं ने जगह बनाई है। मंडी जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मोहिन गोपालपुर की छात्रा अंशुल ठाकुर और ऊना जिले के एसएचएमएमएल पब्लिक स्कूल जलग्रां की छात्रा सिया ठाकुर ने 98.71 (691/700) फीसदी अंक हासिल किए हैं।
HBOSE 10th result 2022: दसवीं का परिणाम अमर उजाला पर चेक करें
छात्र अपना दसवीं का परिणाम अमर उजाला पर भी चेक कर सकते हैं। आपको बस अपना रोल नंबर बॉक्स में डालना होगा- परिणाम को चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- HPBOSE 10th Result
HPBOSE 10th Result 2022: कैसे चेक करें अपना परिणाम?
छात्र सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।
अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।
HPBOSE 10th Result 2022: इस तारीख को हुई थी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने राज्य में दसवीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 26 मार्च, 2022 से लेकर 13 अप्रैल, 2022 तक किया था। परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी। आज सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।