Hindi News
›
Education
›
HP PAT 2023 Counselling Schedule Released, Check Important dates here
{"_id":"64846c8b1ebaf182350fac61","slug":"hp-pat-2023-counselling-schedule-released-check-important-dates-here-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"HP PAT 2023 Counselling Dates: हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक दाखिला काउंसलिंग शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
HP PAT 2023 Counselling Dates: हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक दाखिला काउंसलिंग शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 10 Jun 2023 05:59 PM IST
HP PAT 2023 Counselling Dates: तकनीकी शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश ने डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, लेटरल एंट्री इन इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन फार्मेसी प्रोग्राम्स के लिए HP PAT काउंसलिंग 2023 शेड्यूल जारी किया है।
HP PAT 2023 Counselling Dates
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
HP PAT 2023 Counselling Dates: तकनीकी शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश ने डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, लेटरल एंट्री इन इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन फार्मेसी प्रोग्राम्स के लिए HP PAT काउंसलिंग 2023 शेड्यूल जारी किया है। हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (एचपी पीएटी) 2023 का परिणाम एक जून, 2023 को घोषित किया गया था। परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - hptechboard.com पर काउंसलिंग तिथियों की जांच कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए 14 जून से 30 जून तक, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए लेटरल एंट्री के लिए 15 जून से 23 जून तक और फार्मेसी में डिप्लोमा के लिए 12 जून से 26 जून तक उम्मीदवार अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं और कोर्स और कॉलेज च्वॉइस भर सकते हैं। पात्र उम्मीदवारों, जो इंजीनियरिंग और फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं, को एचपी तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला के hpboardtech.com के माध्यम से वेबसाइट पर उपलब्ध कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की सूचना दी जाती है।
तकनीकी शिक्षा विभाग ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि तीन वर्षीय के इंजीनियरिंग डिप्लोमा, दो साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए लेटरल एंट्री और एक डिप्लोमा फार्मेसी के लिए प्रवेश / परामर्श कार्यक्रम अलग-अलग हैं और बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से उपलब्ध हैं। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले प्रॉस्पेक्टस के साथ-साथ प्रवेश / काउंसलिंग शेड्यूल 2023-24 को ध्यान से पढ़ें।
HP PAT 2023 Counselling Dates: इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए एचपी पीएटी काउंसलिंग शेड्यूल
आवेदन पत्र भरना और जमा करना : 14 जून से 30 जून, 2023
खेल प्रमाण-पत्र सत्यापन : 15 जून, 2023
सीडीएसी को स्पोर्ट्स क्रेडिट का भेजने की तिथि : 16 जून, 2023
राउंड 1 - सीट आवंटन : 04 जुलाई, 2023
राउंड 1 - प्रमाणन सत्यापन के लिए रिपोर्टिंग 10 जुलाई, 2023 को या उससे पहले
राउंड 1 - रिक्ति सूची जारी : 11 जुलाई, 2023
HP PAT 2023 Counselling Dates राउंड 2
नया आवेदन जमा करना या रिक्त सीटों के आधार पर विकल्पों में संशोधन : 12 से 19 जुलाई, 2023
राउंड 2 - सीट आवंटन : 21 जुलाई, 2023
राउंड 2 - प्रमाणन सत्यापन के लिए रिपोर्टिंग : 25 जुलाई, 2023 को या उससे पहले
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।