विस्तार
HCET Group C New Notification 2023 Out: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से हरियाणा सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) नई अधिसूचना जारी कर दी गई थी और अब आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो रही है। नई अधिसूचना में पदों की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके तहत ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए बड़े स्तर पर भर्ती अभियान शुरू किया गया है। अधिसूचना में बताया गया है कि कुल 31,902 पद ऑनलाइन भरे जाएंगे। ये रिक्तियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों में हैं।
पहले रिक्तियों की संख्या 31,529 थी जोकि अब बढ़ा कर 31,902 कर दी गई है। इनमें 6392 कॉमन ग्रेजुएट लेवल पोस्ट, 5762 हायर सेकेंडरी लेवल पोस्ट, 1647 स्टेनो ग्राफर, 2063 फायर ऑपरेटर सह ड्राइवर, 6486 एएलएम/ शिफ्ट अटेंडेंट/ इलेक्ट्रीशियन, 1554 स्टाफ नर्स और 880 जूनियर सिविल इंजीनियर शामिल हैं।