Hindi News
›
Education
›
Gujarat ATS arrests Sarojkumar Seemanchal Malu of Odisha in case of Panchayat Junior Clerk Paper Leak
{"_id":"63db73f958435277d652b3f5","slug":"gujarat-ats-arrests-sarojkumar-seemanchal-malu-of-odisha-in-case-of-panchayat-junior-clerk-paper-leak-2023-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPSSB Paper Leak: पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा पेपर लीक में एक और गिरफ्तारी, एटीएस ने ओडिशा जाकर दबो","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
GPSSB Paper Leak: पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा पेपर लीक में एक और गिरफ्तारी, एटीएस ने ओडिशा जाकर दबो
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Thu, 02 Feb 2023 01:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
GPSSB Panchayat Junior Clerk Recruitment Exam Paper Leak: गुजरात एटीएस ने पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ओडिशा के सरोजकुमार सीमांचल मालू को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 16 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
GPSSB Panchayat Junior Clerk Recruitment Exam Paper Leak Case: गुजरात एटीएस ने पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ओडिशा के सरोजकुमार सीमांचल मालू को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 16 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इससे पहले, पेपर लीक का मामला सामने के आने के बाद सरकार ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था।
पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा 29 जनवरी को सुबह 11 बजे निर्धारित थी। इसके लिए 9.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, उम्मीदवारों के लिए जीएसआरटीसी बसों में मुफ्त वापसी यात्रा की घोषणा की गई थी।
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के प्रभारी अध्यक्ष संदीप कुमार ने पेपर लीक होने पर कहा कि 29 जनवरी की सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसने पेपर लीक होने का खुलासा किया। अब तक 15 आरोपित पकड़े जा चुके हैं। यह किसी संगठित गिरोह का काम प्रतीत होता है।
गुजरात एटीएस पिछले पेपर लीक की घटनाओं से जुड़े लोगों पर लगातार नजर रख रही थी। गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने बताया था कि वडोदरा से 15 आरोपियों को प्रश्न-पत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था। मामले में आगे की जांच चल रही है।
इससे पहले, गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड, गांधीनगर ने बताया था कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक संदिग्ध इसम को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से उपरोक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र की एक प्रति मिली थी। मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई और आपराधिक जांच गहनता से की जा रही है। मामला सामने के बाद गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से गुजरात पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।