Hindi News
›
Education
›
Good News TOEFL Now Accepted for Admission in Canadian Institutions, Application Begins on August 10
{"_id":"64759d29ff0b14cb500e3938","slug":"good-news-toefl-now-accepted-for-admission-in-canadian-institutions-application-begins-on-august-10-2023-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"खुशखबर : टॉफेल की बढ़ी स्वीकार्यता, टेस्ट स्कोर से अब कनाडा में भी मिलेंगे दाखिले; प्रवेश आवेदन 10 अगस्त से","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
खुशखबर : टॉफेल की बढ़ी स्वीकार्यता, टेस्ट स्कोर से अब कनाडा में भी मिलेंगे दाखिले; प्रवेश आवेदन 10 अगस्त से
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Tue, 30 May 2023 12:22 PM IST
ETS TOEFL Now Accepted in Canada: कनाडा में पढ़ने की योजना बना रहे छात्रों के लिए खुशखबर आई है। विदेशी भाषा के रूप में अंग्रेजी जानने की परीक्षा टॉफेल (TOEFL) को अब कनाडा के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) कार्यक्रम में नामांकन के लिए स्वीकार किया जाएगा।
ETS TOEFL Now Accepted in Canada: कनाडा में पढ़ने की योजना बना रहे छात्रों के लिए खुशखबर आई है। विदेशी भाषा के रूप में अंग्रेजी जानने की परीक्षा टॉफेल (TOEFL) को अब कनाडा के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) कार्यक्रम में नामांकन के लिए स्वीकार किया जाएगा।
यहां दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होने वाली है। यह एक अहम मील का पत्थर है। इससे पहले केवल अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली (IELTS) को ही स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम रूट के लिए अधिकृत किया गया था।
कनाडा का स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) कार्यक्रम उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए त्वरित अध्ययन स्वीकृति प्रक्रिया प्रदान करता है, जो कनाडा के उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक में दाखिला लेने का इरादा रखते हैं। वहीं, टॉफेल परीक्षा को शामिल करने के साथ, छात्रों के पास अब प्रवेश के लिए अपने अंग्रेजी भाषा कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक अतिरिक्त लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट का विकल्प है।
ETS करती है TOEFL का आयोजन
शैक्षिक परीक्षण सेवा (ETS), टॉफेल परीक्षा का संचालन करती है। 160 से अधिक देशों के 12,000 से अधिक संस्थानों द्वारा टॉफेल स्कोर की स्वीकृति प्रदान की जाती है। और अब कनाडा के संस्थान भी इस में प्रवेश पाने के इच्छुक कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पसंदीदा विकल्प है। 10 अगस्त से, छात्र अब अपने टॉफेल आईबीटी स्कोर को अपने एसडीएस आवेदन के हिस्से के रूप में शामिल कर सकते हैं। इसमें परीक्षण भाषा के चार आवश्यक कौशल का आकलन करता है। इनमें पढ़ना, लिखना, बोलना और सुनने-समझने का मूल्यांकन किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।