Hindi News
›
Education
›
DU SRCC Economics Society is organizing SRES Summit on 7th 8th April 2023
{"_id":"6425c844051e6110220fd0ab","slug":"du-srcc-economics-society-is-organizing-sres-summit-on-7th-8th-april-2023-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SRCC SRES 2023: श्रीराम इकोनॉमिक्स समिट सात और आठ अप्रैल को, प्रतियोगिताओं में तीन लाख रुपये तक जीतने का मौका","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
SRCC SRES 2023: श्रीराम इकोनॉमिक्स समिट सात और आठ अप्रैल को, प्रतियोगिताओं में तीन लाख रुपये तक जीतने का मौका
Media Solutions Initiative
Published by: देवेश शर्मा
Updated Thu, 30 Mar 2023 11:07 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
SRCC SRES 2023: एशिया का सबसे बड़ा अंडर ग्रेजुएट इकोनॉमिक्स फेस्टिवल श्रीराम इकोनॉमिक्स समिट (SRES) सात और आठ अप्रैल, 2023 को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के परिसर में आयोजित होने वाला है। अमर उजाला इस दो दिवसीय आयोजन का मीडिया पार्टनर है।
SRCC SRES 2023: एशिया का सबसे बड़ा अंडर ग्रेजुएट इकोनॉमिक्स फेस्टिवल श्रीराम इकोनॉमिक्स समिट (SRES) सात और आठ अप्रैल, 2023 को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के परिसर में आयोजित होने वाला है। इस शिखर सम्मेलन में विविध क्षेत्रों की जानी-मानीं हस्तियों द्वारा व्याख्यान, फायरसाइड चैट, लाइव इंटरव्यू और पैनल चर्चा आदि की जाएंगी। अमर उजाला इस दो दिवसीय आयोजन का मीडिया पार्टनर है। श्रीराम इकोनॉमिक्स समिट (SRES) में शामिल होने के लिए युवा यहां सीधे लिंक bit.ly/Sres2023 पर क्लिक कर पंजीकरण करा सकते हैं।
छात्रों को तीन लाख रुपये तक जीतने का मौका
एसआरसीसी की इकोनॉमिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष केशव खेमका ने बताया कि इस साल आयोजन में अकादमिक जगत के 3000 से अधिक लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है। छात्र इस शानदार आयोजन का अनुमान नहीं लगा सकते हैं, ऐसा अवसर कोई शायद ही कभी चूकना चाहेगा। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के परिसर के अंदर छात्रों के लिए अद्वितीय नेटवर्किंग अवसरों के साथ श्रीराम इकोनॉमिक्स समिट (SRES) छह अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा, जिनमें सफल रहने वाले छात्रों को तीन लाख रुपये तक जीतने का मौका मिलेगा।
अगली पीढ़ी के बिजनेस लीडर्स तैयार होंगे
वहीं, एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स (एसीसीए) इंडिया के निदेशक एमडी साजिद खान कहते हैं, एसीसीए में, हम अगली पीढ़ी के बिजनेस लीडर्स और अर्थशास्त्रियों को आगे की सोचने और नवाचार को अपनाने के लिए सशक्त बनाने का माध्यम बनते हैं। हम श्रीराम इकोनॉमिक्स समिट में भाग लेने के लिए रोमांचित हैं, जो छात्रों, नवोदित उद्यमियों, भविष्य के नीति निर्माताओं और अगली पीढ़ी के अर्थशास्त्रियों को नए विचारों को अपनाने का मंच प्रदान करता है।
SRES के लिए यहां कर सकते हैं पंजीकरण
श्रीराम इकोनॉमिक्स समिट (SRES) में शामिल होने के लिए युवा यहां सीधे लिंक bit.ly/Sres2023 पर क्लिक कर पंजीकरण करा सकते हैं। एक प्रतिनिधि के रूप में पंजीकरण करने के बाद, समिट में जाना न भूलें। आयोजकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप उनकी वेबसाइट या इंस्टाग्राम पेज पर जा सकते हैं। बीते सालों में इसमें राकेश झुनझुनवाला, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, दिवंगत अरुण जेटली, अजय बंगा, पी चिदंबरम, बिबेक देबरॉय, अनिल स्वरूप, परमेश्वरन अय्यर और ऐसे अन्य व्यक्ति स्पीकर और पैनलिस्ट के तौर पर शिरकत कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।