Hindi News
›
Education
›
Career Plus
›
Digital Marketing & Graphic Designing: Girls are getting getting good jobs with skilsl-safalta
{"_id":"62ede98a149cd97cab70345d","slug":"digital-marketing-graphic-designing-girls-are-getting-getting-good-jobs-with-skilsl-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Women Empowerment : सफलता स्किल कोर्सेज से लड़कियां हो रही सशक्त और पा रहीं अच्छी नौकरियां, जानें कैसे","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Women Empowerment : सफलता स्किल कोर्सेज से लड़कियां हो रही सशक्त और पा रहीं अच्छी नौकरियां, जानें कैसे
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Tue, 30 May 2023 11:00 AM IST
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक देश में 37% से अधिक जॉब्स स्किल्ड लोगों के पास होंगे और अगले दो वर्षों में भारत में 'जॉब रेडी' स्किल्स की मांग बीस गुना तक बढ़ सकती है। ये बदलाव अभी से दिखने लगा है क्योंकि Safalta के डिजिटल मार्केटिंग व ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्सेज के जरिये छोटे शहर की लड़कियां पा रही है जबरदस्त नौकरियां।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक देश में 37% से अधिक जॉब्स स्किल्ड लोगों के पास होंगे और अगले दो वर्षों में भारत में 'जॉब रेडी' स्किल्स की मांग बीस गुना तक बढ़ सकती है। ये बदलाव अभी से दिखने लगा है क्योंकि Safalta के डिजिटल मार्केटिंग व ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्सेज के जरिये छोटे शहर की लड़कियां पा रही है जबरदस्त नौकरियां। यूपी के नोएडा शहर के सेक्टर 63 में रहने वाली प्रियांशी अग्रवाल ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद Safalta के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन लिया। जिसे पूरा करने के बाद उन्हें शहर की ही HDFC बैंक में दो लाख से अधिक का पैकेज के साथ पहली नौकरी मिल गई। आगरा की आयुषी गोयल को बैचलर डिग्री करने के बाद जब कोई नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी को निखारने के लिए सफलता के शार्ट-टर्म ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लिया। कोर्स को पूरा करने के बाद आयुषी को आर्ट गैलोर कंपनी में ग्राफिक्स डिजाइनर की पहली जॉब मिली गई है। चंडीगढ़ की सिमी महावर ने Safalta की एडवांस्ड ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स एडमिशन लिया था। इस कोर्स को पूरा करते ही सिमी को ‘बॉलीग्रैड स्टूडियोज’ में बतौर ग्राफ़िक डिज़ाइन- इंटर्न के रूप में करियर शुरू करने का मौका मिला। ऐसे ही कानपुर की अक्सा काजिम ने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स करने के बाद सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन लिया। इस कोर्स को पूरा करते ही अक्सा को ‘बॉलीग्रैड स्टूडियोज’ में बतौर हिंदी कांटेट राइटर के रूप में करिअर शुरू करने का मौका मिला।
डिजिटल मार्केटिंग व ग्राफिक्स डिजाइनिंग क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर तेजी से खुल रहे हैं जिन्हें देखते हुए Safalta ने इन कोर्सेस को आज लांच किया है। इन कोर्सेज में महिलाओं की 35 प्रतिशत भागीदारी रही है जोकि महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण है। इन कोर्सेज को पूरी तरह मोबाइल पर ही सिखाया जाता है। इन कोर्सेज की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इनमें किसी भी उम्र या डिग्री की जरूरत नहीं है। इसलिए अगर आपका सपना भी एक आकर्षक वेतन वाली नौकरी करने का है तो तुरंत इन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में खुद को रजिस्टर कर लीजिए।
इसलिए बहनों - बेटियों की स्किल्स को इन कोर्सेज से मजबूत करें ताकि वो भी Mamaearth की गजल अलघ, Sugar Cosmetic की फाउंडर विनीता सिंह, Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर जैसी महिलाओं की तरह अपने हौसलों को भी बुलंदियों तक ले जा सकें। Safaltaके इस शानदार पहल का एक मजबूत उदाहरण हैं लोनी शहर की रहने वाली 19 वर्षीय रूपल। जिन्होंने सफलता के ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लिया था। इसके बाद वह एडवांस कोर्स भी करना चाहती थीं, लेकिन लैपटॉप न होने कारण उनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। Safalta ने ना केवल उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई बल्कि उनकी संसाधन की कमी को भी पूरा किया और उनके जुनून को देखते हुए लैपटॉप भी मुहैया कराया। आज रूपल घर पर ही सेटअप बनाकर महीने में हजारों रुपए कमा रही हैं।
इन कोर्सेज की शुरुआत 5 जून से होने जा रही है। मौजूदा समय में इन कोर्सेज की फीस 12,999 रुपये है। बाद में इन कोर्सेज की फीस में भारी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में अधिक जानकारी व एडमिशन लेना चाहते हैं तो अभी दिए गए लिंक पर विजिट करें Digital Marketing Online Course । इसके अलावा अभ्यर्थी ग्राफ़िक डिज़ाइन रिकॉर्डेड कोर्स के लिए दिए गए लिंक पर विज़िट करें Graphic Design Course Online
विज्ञापन
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।