Hindi News
›
Education
›
CUET UG 2023 Online submission of application for admission to undergraduate programmes
{"_id":"63e4ba2954b330536c0ac1ee","slug":"cuet-ug-2023-online-submission-of-application-for-admission-to-undergraduate-programmes-2023-02-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CUET UG 2023: सीयूईटी स्नातक आवेदन की तारीख घोषित, एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा तिथि तक सबकुछ","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CUET UG 2023: सीयूईटी स्नातक आवेदन की तारीख घोषित, एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा तिथि तक सबकुछ
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Thu, 09 Feb 2023 04:48 PM IST
सार
CUET UG 2023: स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी (यूजी)-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी।
CUET UG 2023 Application: स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी यूजी 2023 के दूसरे संस्करण लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 तक है। परीक्षा के शहर की घोषणा 30 अप्रैल 2023 को की जाएगी। मई 2023 के दूसरे सप्ताह से एनटीए की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा की तिथि 21 मई 2023 है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश एक सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, न कि कक्षा 12 के अंकों के आधार पर। विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया जुलाई 2023 तक पूरी कर ली जाएगी और एक अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो सकता है।
यूजीसी चेयरमेन कुमार ने कहा कि उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर परीक्षा कई दिनों में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार केवल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in पर "ऑनलाइन" मोड के माध्यम से सीयूईटी (यूजी) - 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीयूईटी (यूजी) - 2023 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण पिछले साल जुलाई में आयोजित किया गया था
14.9 लाख पंजीकरण के साथ, सीयूईटी, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए अब देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जो जेईई-मेन के औसत पंजीकरण नौ लाख को पार कर गई है। नीट यूजी भारत में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है,जिसमें औसतन 18 लाख पंजीकरण होते हैं। जबकि JEE-Mains एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है जो साल में दो बार आयोजित किया जाता है, NEET पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।