Hindi News
›
Education
›
CUET PG Result 2022 released at cuet.nta.nic.in Know How to Check Scorecard sarkari result
{"_id":"63316de2803ed93fbe29e9bd","slug":"cuet-pg-result-2022-released-at-cuet-nta-nic-in-know-how-to-check-scorecard-sarkari-result","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CUET PG Result 2022: जारी हुआ सीयूईटी पीजी परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CUET PG Result 2022: जारी हुआ सीयूईटी पीजी परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुभाष कुमार
Updated Mon, 26 Sep 2022 04:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
CUET PG Result 2022: CUET PG परीक्षा का आयोजन 01 सितंबर, 2022 से लेकर 12 सितंबर, 2022 तक किया गया था। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।
CUET PG Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट/CUET PG 2022 के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम आज 26 सितंबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को अब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे पहले यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने भी रविवार को एलान किया था कि सीयूईटी पीजी परीक्षा के परिणाम को 26 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा। आइए हम आपको इस खबर में बताते हैं अपने परिणाम को चेक करने की पूरी प्रक्रिया....
CUET PG Result 2022: कब हुई थी परीक्षा?
CUET PG परीक्षा का आयोजन 01 सितंबर, 2022 से लेकर 12 सितंबर, 2022 तक किया गया था। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी को 16 सितंबर, 2022 को जारी कर दिया गया था। उम्मीदवारों को 18 सितंबर, तक का समय उत्तर कुंजी पर आपत्ति के लिए दिया गया था। इसके बाद एनटीए ने 24 सितंबर को परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी थी।
CUET PG Result 2022: इतने छात्र हुए थे शामिल
CUET PG 2022 परीक्षा के लिए 3.6 लाख छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा में करीब 55 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई थी। करीब दो लाख छात्र इसमें शामिल हुए थे। आज इन लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। अब विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से छात्रों को उनके सीयूईटी स्कोरकार्ड के आधार पर उन्हें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
CUET PG Result: कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं।
यहां दिखाई दे रहे CUET PG के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मंगी जा रही जानकारी एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन आदि को दर्ज कर के सबमिट करें।
अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
इसे चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।