Hindi News
›
Education
›
CLAT 2023 Admit Card Releasing on December 6; Common Law Admission Test on December 18
{"_id":"6388de154deb877e6d0dda34","slug":"clat-2023-admit-card-releasing-on-december-6-common-law-admission-test-on-december-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CLAT 2023 Exam: 18 दिसंबर को होगी क्लैट 2023 परीक्षा, छह दिसंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CLAT 2023 Exam: 18 दिसंबर को होगी क्लैट 2023 परीक्षा, छह दिसंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Thu, 01 Dec 2022 10:32 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
CLAT 2023 Admit Card: क्लैट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 को किया जाना है। परीक्षा का आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से किया जा रहा है।
CLAT 2023 NLUs Admission Test: देश भर में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिलों के लिए क्लैट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 को किया जाना है। परीक्षा का आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से किया जा रहा है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट या CLAT 2023-24 के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा। योग्य उम्मीदवार 06 दिसंबर, 2022 से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किए जाएंगे।
CLAT 2023 यूजी-पीजी दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) भारत में 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। परीक्षा 18 दिसंबर, 2022 को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होने वाली है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट या CLAT 2023-24 के लिए अंतरिम उत्तर कुंजी 18 दिसंबर, 2022 को जारी की जाएगी और आपत्तियां 19 दिसंबर, 2022 को आमंत्रित की जाएंगी। अंतिम उत्तर कुंजी 24 दिसंबर, 2022 को जारी की जाएगी। रैंक सूची दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी।
CLAT 2023 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
चरण 2: एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: CLAT पंजीकरण संख्या / आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
चरण 4: डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
CLAT 2023 का परीक्षा पैटर्न
क्लैट पीजी परीक्षा के लिए कुल 120 प्रश्न और क्लैट यूजी के लिए 150 प्रश्न होते हैं। CLAT में पांच खंड हैं जो कि - क्ंवाटेटिव टेक्निक, इंग्लिश, करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग आदि हैं। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाता है। परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की जिज्ञासा, शंका के समाधान के लिए उम्मीदवार परीक्षा संयोजक कार्यालय से ई-मेल [email protected] और फोन नंबर 080-47162020 पर सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।